Bhatapara Railway Station : रेलवे स्टेशन के पास बने 128 करोड़ रुपये की लागत से एस.ईसी.एल के टायलेट में लटका रहता है ताला

Bhatapara Railway Station :

राजकुमार मल

Bhatapara Railway Station रेलवे स्टेशन के पास एस.ईसी.एल द्वारा निर्मित टायलेट में लटका रहता है ताला, करोड़ो रूपये का व्यारा-न्यारा

 

Bhatapara Railway Station भाटापारा | (साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड) ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी ( सी. एस. आर.) मद से रेल मंत्रालय को वर्ष 2018 में दो अलग-अलग चरण में 529 नग पब्लिक टायलेट्स बनवाने के लिए लगभग 128 करोड़ रुपये दिए। इस राशि का उपयोग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को छोटे स्टेशनों में उसके आस-पास 250 वर्ग फीट की जगह में निर्माण करना था।

chirmiri latest news : नशे के कारोबारियों पर चिरमिरी पुलिस ने दी दबिश… नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Bhatapara Railway Station :
Bhatapara Railway Station : रेलवे स्टेशन के पास 128 करोड़ रुपये की लागत से बने एस.ईसी.एल के टायलेट में लटका रहता है ताला

Bhatapara Railway Station योजना के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा भी हो गया। जिसमें भाटापारा रेलवे स्टेशन के पास भी इसी तरह का टायलेट का निर्माण भी 2-3 वर्षों पूर्व ही करवा लिया गया था। इस टायलेट के निर्माण में फ्री-फेब्रिकेटेड मटेरियल का उपयोग किया गया है ।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

 रेल प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण इस नवनिर्मित टायलेट में निर्माण के बाद से ही ताला लटका हुआ है। इसे चालू नहीं करने का कारण रेलवे के आला-अफसरों से पूछने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जाता।
ऐसी हालत में भाटापारा नगरवासी नगर के ही रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों से सवाल कर रहे है कि वे इस विषय में चुप्पी क्यों साधे हुए है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU