chirmiri latest news : नशे के कारोबारियों पर चिरमिरी पुलिस ने दी दबिश… नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

chirmiri latest news नशे के कारोबारियों पर चिरमिरी पुलिस ने दी दबिश… नशीली इंजेक्शन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 

chirmiri latest news चिरमिरी !   पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा सरगुजा संभाग में नशीली पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सक्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक के.के. शुक्ला द्वारा कार्यवाही की गई।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

chirmiri latest news थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए दिनांक 20.04.2023 को थाना चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत लक्षमण झारिया गेल्हापानी में मुखाबीर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए अभियुक्त नितेश कुमार गायकवाड पिता कौशल राम जाति पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी हल्दीबाडी हीरागीर दफाई वार्ड क्रमांक 15 थाना चिरमिरी से BUPRENORPHINE INJECTION I.P_LEEGESIC के 03 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 05-05 नग 02 एम.एल एम्पूल के कुल 15 नग, तथा AVIL INJECTION 10-

korba big news : भू -विस्थापितों से मिलने पहुंचे गेवरा जीएम, नही बनी बात,पिछले 6 दिन से बंद है साइलो का काम
chirmiri latest news 10 ML VIAL के कुल 15 नग तथा घटना में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 16 सीके 0127 तथा अभियुक्त विशाल सोनवानी पिता महिपाल सोनवानी जाति पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी हल्दीबाडी हीरागीर दफाई वार्ड क्रमांक 15 थाना चिरमिरी से BUPRENORPHINE INJECTION I.P LEEGESIC के 03 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 05-05 नग 02 एम.एल एम्पूल के कुल 15 नग, तथा AVIL INJECTION 10-10 ML VIAL के कुल 15 नग बरामद कर जब्त कर धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के
तहत् कार्यवाही कर आरोपीगण का रिमाण्ड तैयार कर जेल भेजा गया है।

 

chirmiri latest news सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी कोरिया प्रभारी सउनि चेतन राम राजवाडे, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, संदीप बागीस, आरक्षक अम्बुज सिंह, सहदेव सिंह, उत्तरा कश्यप सैनिक रामजी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। थाना चिरमिरी क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

बाईट:- कमलकांत शुक्ला ( थाना प्रभारी चिरमिरी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU