Bhatapara News Today : महाराष्ट्रीयन कुनबी समाज ने भाटापारा जिले के लिए आवाज बुलंद की

Bhatapara News Today :

राजकुमार मल

Bhatapara News Today महाराष्ट्रीयन कुनबी समाज ने भाटापारा जिले के लिए आवाज बुलंद की

Bhatapara News Today भाटापारा– छ. ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ की शाखा कुनबी समाज भाटापारा के पदाधिकारी एवं समाज के बंधु “कुनबी भवन” में जिले की मांग को लेकर एकत्रित हुए । सभी ने एक स्वर में भाटापारा को पृथक राजस्व जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की । कुनबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर ने कहा कि- 42 साल पुरानी जिले के माँग पर कुनबी समाज जिला निर्माण संघर्ष समिति के साथ खड़ी है और जब तक जिला नहीं बन जाता तब तक वे जिले के लिए लड़ते रहेंगे ।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Bhatapara News Today कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम बोहरे ने कहा भाटापारा जिले की मांग हमारा हक और अधिकार है,हम अपने हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे । स्टेशन वार्ड की पार्षद उषाताई चुटे ने जिले के मुद्दे पर सर्व समाज को मिलकर लड़ने के लिए अपील की ताकि सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर सोचने के लिए विवश होना पड़े। समाज के सदस्यों ने भाटापारा को जिला बनाओ…. अभी नहीं तो कभी नहीं…. का नारा लगाया।

Bhatapara News Today :
Bhatapara News Today : महाराष्ट्रीयन कुनबी समाज ने भाटापारा जिले के लिए आवाज बुलंद की

Bastar tribal culture tradition : 12 वर्षो बाद होने वाले भव्य देव जातरा में शामिल हुए पूर्व विधायक भोजराज नाग

Bhatapara News Today  इस अवसर पर कुनबी समाज के पदाधिकारी – सुरेश ब्राम्हणकर, कमल बहेकार, रिषम बहेकार, शिवाजी बोहरे, श्रीराम ब्राम्हणकर,मधुताई बहेकार, निर्मला शेंडे, सीमा बोहरे, रजनी मुनेश्वर, कांता बोहरे, संध्या दोनोडे, सुषमा दोनोडे, मेघाताई चुटे, देवाजी बोहरे विमला शिवणकर, निर्मला शेन्डे सभी ने एक स्वर में जिले की माँग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU