बीज के दाम में रिकार्ड बढ़ोतरी
राजकुमार मल
भाटापारा- 850 से 950 रुपए प्रति 10 किलो। महामाया और सरना के बीज की यह दर विक्रेता संस्थानों को भले ही हैरान कर रही हो लेकिन आगत खरीफ की तैयारी में लगे किसान, इन्हीं दो प्रजातियों के बीज की खरीदी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
खरीफ की तैयारी अब जोर पकडऩे लगीं हैं। खाद, बीज की विक्रेता संस्थानों में यह तैयारी अंतिम चरण में है। उर्वरक की कीमतें तो फिलहाल स्थिर हैं लेकिन बीज के दाम होश उड़ाने वाले माने जा रहे हैं क्योंकि क्विंटल पीछे 50 से 100 रुपए की तेजी आ चुकी है।
महंगा फिर भी मांग में
पैक्ड बीज बाजार हैरान हैं महामाया और सरना के बीज में आई तेजी को देखकर। हैरानी तब और भी ज्यादा बढ़ जा रही है, जब किसान 850 से 950 रुपए प्रति 10 किलो जैसे उच्च भाव सहजता से स्वीकार कर रहे हैं। इधर मंडी प्रांगण में बीज क्वालिटी का महामाया धान 2500 से 2600 रुपए क्विंटल की दर पर किसान खरीदी कर रहे हैं। संकट, सरना को लेकर बना हुआ है क्योंकि आवक न्यूनतम है।
बारीक में एचएमटी आगे
बारीक धान में बोनी का रकबा भले ही स्थिर हो लेकिन एचएमटी, श्रीराम और विष्णुभोग के बीज की डिमांड बनी हुई है। इन तीनों में 10 किलो के पैक में 950 रुपए जैसी कीमत में भी एचएमटी के बीज डिमांड में सबसे आगे हैं। श्री राम भी इसी दर में मिल रहा है लेकिन दूसरे पायदान पर है यह प्रजाति। विष्णुभोग के बीज की प्रतीक्षा कर रहीं हैं संस्थानें। इसलिए मंडी प्रांगण में आ रहे बीज क्वालिटी का विष्णु भोग धान 6500 से 6600 रुपए क्विंटल पर मजबूत है।
सतर्क खरीदी बीज में
जलवायु परिवर्तन और पल-पल बदलने वाले मौसम को ध्यान में रखते हुए फसल चयन को लेकर किसान कुछ ज्यादा सतर्क हैं। प्राथमिकता ऐसी फसल को दे रहे हैं, जो अल्प सिंचाई में बेहतर उत्पादन और बेहतर कीमत देने में सक्षम हैं। यही वजह है कि महामाया और सरना जैसी फसल का रकबा बढ़त ले रहा है।