राजकुमार मल
Bhatapara latest news : दाऊ कल्याण सिंह से संबंधित भूस्वामियों में फूटा आक्रोश
Bhatapara latest news : भाटापारा ! दो माह पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा दाऊ कल्याण सिंह से संबंधित भूमि एवं खसरो के संदर्भ में निर्णय दिया गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने राजस्व मंडल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिए गए निर्णय को यथावत रखा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा दाऊ कल्याण सिंह से संबंधित खसरे में से 1977 के बाद हुई खरीदी बिक्री के लिए गाइडलाइन तैयार की जा रही है ..संबंधित भुस्वामियों का आरोप है कि स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा लगातार नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है और ना ही खसरो की पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा छोटे से इश्तिहार के माध्यम से दावा आपत्ति तक बुलाई जा चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 30.8.2024 निर्धारित थी। भू स्वामियों के पास दावा आपत्ति का पर्याप्त समय ही नहीं मिला जिसके कारण भूस्वामियों में आक्रोश व्याप्त है
Related News
भाटापारा के 30 से 40% भूमि एवं खसरे हो रहे प्रभावित
माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद यदि प्रशासन द्वारा भूमि को राजसात करने की प्रक्रिया की जाती है तो भाटापारा नगर की लगभग 30 से 40% भूमि प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगी बड़ी संख्या में लोग बेघर हो जाएंगे भू स्वामियों का मालिकाना हक पुरी तरह समाप्त हो जाएगा । ऐसे सभी खसरों से संबंधित भूमियों की खरीदी बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो जाएगी ।
बैंकों ने दिया है करोड़ों रूपये का लोन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा क्षेत्र में छोटे मकान से लेकर व्यवसायिक क व्यापारिक प्रतिष्ठानो के लिए निजी एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा व्यक्तिगत एवं व्यापारिक लोन प्रदान किया गया है ऐसी स्थिति में ऋणधारकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।। निर्णय के बाद से बैंक प्रबंधन भी असमंजस की स्थिति में है ।।
राजस्व मंत्री व कलेक्टर ने दिया सहयोग का भरोसा
गुरुवार को ही भू स्वामियों ने पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के सामने अपनी समस्या रखी और सारे विशयो में चर्चा के बाद शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग बलौदा बाजार रवाना हुए वहां राजस्व मंत्री टकराम वर्मा एवं कलेक्टर दीपक सोनी को भविष्य में होने वाली समस्या से अवगत कराया,साथ ही राजस्व विभाग भाटापारा द्वारा लगातार भूस्वामियों को भ्रमित करने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर महोदय ने सही शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
पीड़ित पक्षकार भविष्य में ले सकते हैं कड़ा निर्णय
संबंधित वादग्रस्त भूमिस्वामीयो की गठित समिति ने उक्त निर्णय पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बरती जाती है तो अपने हितों की रक्षा के लिए व्यापक जन जागरण किया जाएगा और हर वर्ग हर वार्ड के नागरिकों एवं भू स्वामियों को एकत्रित कर विशाल घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा।।
Kondagaon : छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा किया गया बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण
Bhatapara latest news : भाटापारा नगर की हजारों एकड़ जमीन व विभिन्न कालोनियो के हजारों मकान उक्त निर्णय से प्रभावित हो रहे हैं और इसी कारण जनहित में क्षेत्र की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं व दाल मिल,राइस मिल,पोहा मिल एसोसिएशन के साथ विभिन्न कॉलोनी की प्रबंधन समितियों व सामाजिक संस्थाओं ने खुलकर समर्थन देने का भरोसा दिया। राज्य एवं जिला प्रशासन के समक्ष पीड़ित पक्षकारों की बात रखने के लिए समिति ने पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा का आभार व्यक्त किया ।