Bhatapara Big News Today : कार्रवाई नहीं हुई तो, ट्रकों की चाबियां सौपेंगे एस पी को वाहन मालिक…..देखे VIDEO

Bhatapara Big News Today :

राजकुमार मल

Bhatapara Big News Today :  लूटपाट और खड़ी गाड़ियों से चोरियों की बढ़ रही घटना

Bhatapara Big News Today : भाटापारा– तैयारी धरना, प्रदर्शन और आंदोलन की। फिर भी नहीं हुई कार्रवाई, तो वाहनों की चाबियां पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएंगी। यह फैसला भाटापारा ट्रक एसोसिएशन ने लिया है। उक्ताशय का ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया है।

खड़ी भारी वाहनों से चोरियां और चालक-परिचालक से लूट। शिकायतें जिस अनुपात में बढ़ रहीं हैं, उसी अनुपात में गश्त और सघन जांच का दायरा भी कम होता जा रहा है। चुनिंदा जगहों को छोड़कर बाकी शहर अपनी सुरक्षा खुद कर रहा है। ऐसे में आउटर एरिया में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं।

निशाने पर सबसे पहले

लिंक रोड, तरंगा रोड, सिद्ध बाबा मार्ग। यह ऐसी जगह हैं, जहां भारी वाहनों का अस्थाई पार्किंग बना हुआ है। भारी वाहन और माल परिवहन करने वाली मेटाडोर, इन्हीं जगहों पर खड़ी की जाती है। होनी चाहिए निरंतर निगरानी, आवश्यक है नियमित गश्त लेकिन सिरे से गायब है यह अहम जिम्मेदारी। ऐसी स्थितियों में असामाजिक तत्वों का सहज ही निशान बन रहीं हैं यह वाहनें।

Related News

पहला शिकार यह

चालक और परिचालक। काम खत्म होने के बाद वाहन की सुरक्षा के लिए साथ ही होते हैं लेकिन हथियार दिखाकर मोबाइल, नगदी रकम की लूट, जिस अंदाज में असामाजिक तत्व कर रहे हैं, वह यह स्पष्ट कर रहा है कि खौफ या भय पुलिस का जरा भी नहीं है। शिकायतें थानों तक पहुंच भी रही है लेकिन जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करती है शहर पुलिस इसलिए ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं।

हौसले बुलंद हैं

Pathalgaon News Today : पिता का हत्यारा पुत्र पहुंचा सलाखों के पीछे

Bhatapara Big News Today :

Bhatapara Big News Today : कार्रवाई नहीं हुई तो, ट्रकों की चाबियां सौपेंगे एस पी को वाहन मालिक…..देखे VIDEO

 

Bhatapara Big News Today : सुस्त पुलिसिंग, औपचारिक जांच के बाद अब खड़ी वाहनों से टायर, चक्के, जैक, जैक राॅड और आवश्यक टूल्स की चोरियां भी प्रकाश में आने लगी हैं। इसकी भी शिकायत दर्ज हुई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है। ऐसा ही हाल रात्रि गश्त और सघन जांच का भी है, जिसे होता शहर ने कभी देखा नहीं, लिहाजा अब धरना और आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

Related News