Bhatapara : दिहाड़ी मजदूरो ने भी लगाई दहाड़ भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाओ भूपेश सरकार , देखिये VIdeo

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara भाटापारा – दिहाड़ी मजदूरों ने भी जिला निर्माण संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए भाटापारा को स्वतंत्र जिले बनाने की एक स्वर में मुख्यमंत्री से मांग की। भाटापारा स्वतंत्र जिला बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही उनकी गाढ़ी खून पसीने की कमाई का सही मूल्यांकन भी होगा । रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यहां से होने वाला पलायन भी रुकेगा ।

भूपेश है तो भरोसा है –

मजदूरों का कहना है- चूँकि भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी सम्मेलन में भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने का वादा किया था कि वे भाटापारा को जिला बनाएंगे । हमें भी भरोसा है कि वे अपने वादे पर कायम रहेंगे और क्षेत्र की जनता का सम्मान करते हुए पृथक जिले की घोषणा इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने अभी तक जितने भी वायदे किए हैं वे उन्हें पूरा किए हैं इस वायदे को भी वो जरूर पूरा करेगें |

अभी नहीं तो कभी नहीं –

रोज कमाने और रोज खाने वाले दैनिक मजदूर भी इस इस बात को समझ गए हैं कि यदि इस बार जिला नहीं बना तो फिर भाटापारा कभी जिला नहीं बन पाएगा, परंतु ऐसा लगता है कि यहां के मदमस्त जनप्रतिनिधि इस बात को समझना ही नहीं चाहते हैं शायद इसीलिए वे जनता के हितों से कोसों दूर जा चुके हैं और केवल अपने हितों को साधने में लगे हुए हैं।

अबकी बार आर-पार –

42 सालों का संघर्ष अब निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है । जिस हिसाब से समाज के सभी वर्ग के लोग स्वतंत्र जिला की मांग को लेकर आगे आ रहे हैं उससे यह साफ जाहिर है कि अब स्थिति आर-पार की हो गई है । पिछले दिनों मातृशक्तियाँ भी घर की चारदीवारी लांघ कर पृथक जिले के समर्थन में आ गई थी इससे साफ प्रतीत होता है कि क्षेत्र की जनता जिले के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों को अब कदापि माफ करने वाली नहीं है ।

भेंट मुलाकात में होगी जिले की घोषणा ?

Dhamtari latest news : धमतरी जिले की मेरिट सूची में कोमल ने हासिल किया नौंवा स्थान

15 मई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता की नजरें टिकी हुई है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जिस तरह से लोगों को विकास की सौगातें दे रहे हैं उसे देखकर यहां की आम जनता भी पूरी उम्मीद लगाये बैठी है कि यहाँ की बहुप्रतीक्षित स्वतंत्र जिले की मांग को मुख्यमंत्री जरूर पूरा करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU