Bhatapara : लालसोट महिला मंडल द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न!

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara लालसोट महिला मंडल द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न!

Bhatapara भाटापारा – हर्षोल्लास से हमने अपने प्रभु का जन्मोत्सव मनाया… भगवान परशुराम जी विष्णु के छठे अवतार के रूप में पूजे जाते हैं।
अपने भगवान के जीवनचरित्र पर आधारित कुछ प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी थी, जिसमें जवाब के साथ ही लघु पुस्तिका का आधुनिक तकनीक वाट्सअप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया,ताकि बच्चों के ज्ञान में लाभ हो।

अपने आराध्य देव की स्तुति -आरती के साथ ही सभी आयोजन संपन्न हुए। इस तहत् विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।

सचिव नमिता शर्मा और रिंकी शर्मा ने मंच पर विराजमान अतिथियों को आमंत्रित कर उनके करकमलों द्वारा परशुरामजी की पुजा -आरती प्रारंभ की। प्रथम दिवस कुर्सी दौड़, फैंसी ड्रेस और धामा चिमटी प्रतियोगिता रखी गयी।
कुर्सी दौड़ में  महिलाओं में -प्रथम,कलावती शर्मा,द्वितीय -पार्वती शर्मा तृतीय -रिंकी और मानसी शर्मा
बच्चों में -जिया और माधव शर्मा पुरस्कृत हुए।

फैंसी ड्रेस में कुमारी महक (मिली) शर्मा,रोली शर्मा और राम शर्मा विजयी रहें।
जिसमें मुख्य अतिथि व निर्णायक श्रीमती कमला शर्मा जी और श्रीमती सीमा शर्मा जी रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU