भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

सरायपाली :- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोहिना में किसानों द्वारा एवं अटल चौक में ग्रामीणों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सहकारी समिति बिछिया के प्राधिकृत अध्यक्ष कृष्ण कुमार नायक ने विष्णु की पाती का वाचन करते हुए बताया गया कि किसानों की खुशहाली और समृद्धि ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

शपथ ग्रहण के एक पखवाड़े के भीतर ही दो वर्ष का बकाया बोनस राशि देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के मुताबिक 3100 रु. प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। इस अवसर पर नेपाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनाने में अटल बिहारी वाजपेई का बहुत बड़ा योगदान है साथी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का क्रियान्वयन कर हर ग्रामीणों के दिलों में जगह बनाई है।

सहकारी समिति रोहिना के अध्यक्ष बनितराम सिदार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं किसान होने के नाते किसानों की दुख दर्द को समझते हुए उनकी मेहनत और उपज का वाजिद दाम दिलाने का काम किया है। रोहिना सरपंच जज्ञसिनी साहू ने कहा कि सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रु. प्रति माह देकर माता बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का काम की है। इस अवसर पर सरकारी समिति लंबर प्राधिकृत अध्यक्ष उत्तर कुमार निषाद, समिति प्रबंधक सीताराम चौधरी, चंद्र कुमार पटेल, भूमि सिदार, गणेश राम पटेल, कमलेश साहू, जागेश्वर चंद्रा, मनबोध मिरी, मोहन नेताम, घनश्याम श्रीवास, हेमंत यादव, प्रदीप पटेल, सचिव उसत कुमार, त्रिनाथ सेठ, हीरालाल साहू, नरेंद्र साहू, रमेश चौहान, विशांबर पोटा, घनश्याम श्रीवास, हेमंत यादव, प्रदीप पटेल आदि उपस्थित थे।

Related News

Related News