Bharat Ratna and former Prime Minister भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई पुण्यतिथि

Bharat Ratna and former Prime Minister

Bharat Ratna and former Prime Minister भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्यतिथि मनाई गई

Bharat Ratna and former Prime Minister
Bharat Ratna and former Prime Minister भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई पुण्यतिथि

Bharat Ratna and former Prime Minister राजनांदगांव। 16 अगस्त को शांतिनगर कैलाश धाम तत्वाधान में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चतुर्थ पुण्यतिथि पर भाजपा उत्तर मंडल पिछडा मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे बाजपेई जी लिखित, हार नहीं मानूंगा, जैसे अनेक कविता के माध्यम से उनके जीवन दर्शन को याद किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bharat Ratna and former Prime Minister वाजपेई जी हमेशा कहा करते थे, कि सत्ता का खेल तो चलता रहेगा, सरकारें आयेंगी जायेंगी, पार्टियां बनेंगी बिगडेंगी, मगर ये देश रहना चाहिए, इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
उपरोक्त कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव वर्मा व उत्तर मंडल अध्यक्ष ललित नायडू ने श्रद्धांजलि वक्तव्य में कहा कि, श्री वाजपेई जी एक राजनैतिक दल के नेता नहीं, बल्कि हर भारतीयों के दिल के नेता थे। आज छत्तीसगढ़ को गर्व है कि श्री वाजपेई के दूरदर्शी सोच के कारण ही छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव हो पाया।

Bharat Ratna and former Prime Minister  आज उनके इसी निर्णय के कारण हमारा छत्तीसगढ़, भारत के नक्शे में, अपनी कला, संस्कार, कर्मठता व विविध योग्यता के आधार पर अपनी पहचान अमिट किया। आज हम वाजपेई के इस निर्णय की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं व गर्व महसूस करते है, उनके नेतृत्व कुशलता और सरलता हर जनमानस के लिए सहर्ष स्वीकार्य थे।

Bharat Ratna and former Prime Minister  आज जरूरत है कि बाजपेई जी को याद कर उनके प्रेरणादायक मार्ग पर चलकर हर युवा अपने सामाज के समरस्ता को बेहतर व सुदृढ़ बना सकता है और इस कार्य में भाजपा पिछडा मोर्चा उत्तर मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता अनवत रूप से लगे हुए हैं।

Bharat Ratna and former Prime Minister  उक्त कार्यक्रम में सुनील साहू, सुरेश डेकाटे, नितीन वर्मा, नीतू वर्मा, जमुना देवी साहू, कांति मौर्य, नितेश यादव, कुणाल चचाने, सुरेश सिन्हा, हेमा सेंगर, नंदनी सेंगर, हेमलता प्रजापति, दीपमाला नायडू, रिखी राम पटेल, अनुराधा, पार्वती पटेल, भागवत निषाद, बृजलाल यादव, कन्हैया यादव, मेघा वर्मा व समस्त वार्डवासी भारी संख्या मे उपस्थित हुए। यह जानकारी मंडल मिडिया प्रभारी खुमान वर्मा द्वारा दिया गया।

Filaria Durg News : फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति के लिए जिले में 16 लाख लोगों को पिलाई जाएगी दवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU