Filaria Durg News : फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति के लिए जिले में 16 लाख लोगों को पिलाई जाएगी दवा

Filaria Durg News :

Filaria Durg News : फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति के लिए जिले में 16 लाख लोगों को पिलाई जाएगी दवा

Filaria Durg News :
Filaria Durg News : फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति के लिए जिले में 16 लाख लोगों को पिलाई जाएगी दवा

Filaria Durg News :  दुर्ग। फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति के लिए जिले में 22 से 28 अगस्त तक सामूहिक दवा सेवन कराया जाएगा।

इस पूरे कार्यक्रम की सार्थकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Filaria Durg News :  फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति हेतु आयोजित कार्यक्रम की सुनियोजित व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के सभागृह में सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं।

बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बतायाः फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है।

Filaria Durg News : यह रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसका प्रमुख लक्षण अंडकोष में वृद्धि, हाथी पांव एवं स्ति्रयों में स्तन पर प्रभाव है। यह बीमारी लाइलाज है एवं सावधानी के साथ बचाव ही इसका एकमात्र साधन है।

Filaria Durg News : इसे गंभीरता से लेते हुए फाइलेरिया और कृमि से बचाव के लिए जिले में 22 अगस्त से 28 अगस्त तक सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में हिंदू समाज, कुर्मी समाज, साहू समाज, जैन समाज, महाराष्ट्र मंडल, सिन्हा समाज, क्रिश्चियन, मुस्लिम, उत्कल और तृतीय लिंग समुदाय के सदस्य के साथ जिले के प्रमुख व गैर शासकीय संस्थाओं के प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

Filaria Durg News : इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बतायाः फाइलेरिया और कृमि से मुक्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 4,000 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से जिले में लगभग 16 लाख लोगों को सामूहिक दवा सेवन कराने की तैयारी की जा रही है।

Filaria Durg News : फायलेरिया एवं कृमि मुक्ति कि दवा समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को खिलाया जाना है। सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को डीईसी एवं एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।

कृमि मुक्ति दवा के फायदे

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Filaria Durg News : कृमि की दवा खिलाने पर बच्चों में खून की कमी व कुपोषण दूर किया जा सकता है। मानसिक एवं बौद्धिक विकास, औसत आयु में बढ़ोत्तरी तथा स्कूल, आंगनवाड़ी में बच्चों के पढ़ने की रुचि बढ़ाने में कृमि की दवा काफी सहायक होती है।

Filaria Durg News : कृमि मुक्ति हेतु बच्चों को एल्बेंडाजॉल टेबलेट खिलाने से समुदाय से कृमि के स्तर में कमी लाई जा सकती है।

Filaria Durg News : एल्बेंडाजॉल टेबलेट 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को आधी गोली चूरा कर तथा 2-3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चूरा कर एवं 3 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवा 1 गोली चबाकर साफ पानी के साथ खिलाई जाती है।

Dalli Rajhara Cineflex : हर्षोल्लास से मनाया गया माथुर सिनेफलेक्स में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU