Bhanupratappur : 1 जनवरी 2024 की मतदाता सूची के आधार पर होगा पंचायतों की वार्डवार मतदाता सूची तैयार

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के संबंध में बीएलओ,ग्राम पंचायत एवं वार्ड प्रभारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर के एसडीएम सुश्री आस्था राजपूत के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त बीएलओ ,ग्राम पंचायत प्रभारी एवं नगर पंचायत के वार्ड प्रभारियों का प्रशिक्षण जनपद सभा कक्ष भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ।

इसमें सभी को आगामी पंचायत एवं नगर पांचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का निर्माण किया जाने संबंध में विस्तार से समझाया गया। मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर सिंह ठाकुर ने आज के प्रशिक्षण में सभी से तत्काल अन्य पिछडा वर्ग का सर्वे पूर्ण करने के लिए आवश्यक प्रपत्र को विस्तार से भरने के लिए समझााया।

इसके अतिरिक्त बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कर बीएलओ एप में अपना बीएलओ रजिस्टर को भरेंगे। साथ ही साथ सभी पंचायत सचिव एवं नगर पंचायत के वार्ड प्रभारी सर्वे कर 1 जनवरी 2024 के आधार पर प्रचलित निर्वाचक नामावली से वार्डों का विभाजन करेगे। ऐसे मतदाता जिनका नाम 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो चुका है जिनका नाम लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में है उनकों ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों के वार्ड में विभाजित करेंगे।

Related News

27 सितंबर तक वार्ड विभाजन कार्य पूर्ण कर आधार पत्रक कार्यालय में सुपरवायजर के माध्यम से जमा करेंगे। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल से पंचायत वार इसका प्रविष्टि की जावेगी जिसके बाद इसका पीडीएफ बनाया जावेगा। तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने सभी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा।

साथ साथ घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें एवं वर्तमान परिसीमन के आधार पर वार्डो में विभाजित करें। निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने बताया कि बीएलओ घर घर सर्वे के साथ ही साथ मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव भी देगें।नगरीय निकाय हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को किया जावेगा।

इसकी दावा आपत्ति दिनांक 23 अक्टूबर तक प्राप्त किया जावेगा। नगर पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर को किया जावेगा। ग्राम पंचायत हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जावेगा। इसकी दावा आपत्ति दिनांक 29 अक्टूबर तक प्राप्त किया जावेगा।

Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री  साय के निर्देशानुसार प्रशासन ने की कार्यवाही, शोकाकुल परिवारों को 15-15 लाख रुपए, घायल को 3 लाख मुआवजा देगी एलुमिना कंपनी…. देखे VIDEO

Bhanupratappur :   पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर को किया जावेगा। आज के बैठक में तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेन्द्र उर्वशा, सीएमओ नगर पंचायत हेमंत नेताम,मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर सिंह ठाकुर,निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ,रामप्रसाद नंदेश्वर, नरेंद्र ठाकुर के साथ साथ भानुप्रतापपुर के सभी बीएलओ ,सुपरवायजर ,ग्राम पंचायत प्रभारी एवं नगर पंचायत के वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

Related News