Bhanupratappur : तिरुपति मंदिर में चर्बीयुक्त प्रसाद को लेकर लोगो में आक्रोश

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : विशाल आक्रोश रैली, जगन मोहन रेड्डी एवं ट्रस्टी सदस्यों का पुतला दहन कर सौपे ज्ञापन

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। हिन्दू संनातन धर्म एवं आस्था के पवित्र तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसादम में चर्बी का प्रयोग करने एवं आएदिन देश भर में सनातन के विरुद्ध अपमान एवं अपराध के विरुद्ध बुधवार को आक्रोश रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री मंत्री के नाम से एसडीएम भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौपते हुए दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

Bhilai Crime News : फेसबुक के माध्यम से जान पहचान : भिलाई पढऩे आई युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bhanupratappur : इस अवसर पर मोहन हर्दवानी, अनत गोपाल कोठारी, भगत शांडिल्य, नरोत्तम चौहान, अमित उपाध्याय, अनुराग जितेंद्र, गौ सांसद वकील, चंद्र मौली मिश्रा, किशन कुमार मंत्री, नरेश जैन, ईश्वर साहू, शुक्ला जी, कृष्णा ठाकुर, वैधराज आहूजा, अम्बिका सोनी, नरेंद्र राठौर, दीपक शर्मा, संजय नायक, आशा, राहुल सिंह धुनने, ज्वाला प्रसाद, लकमण कुलदीप, हरेश चक्रधारी, बिट्टू सरदार, बाधवा सरदार, श्री गटकारी, संजय साहू, मातृशक्ति उमा साहू, अनिता श्रीवास्तव, लक्ष्मी साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related News