(Bhanupratappur News Today) एजुकेशन हब के रूप में किया जायेगा विकसित

(Bhanupratappur News Today)

(Bhanupratappur News Today) भैंसाकन्हार (क) हाई स्कूल रिक्त एसएसबी कैम्प में होगा शिफ्ट

(Bhanupratappur News Today) भानुप्रतापपुर !  विकासखण्ड के ग्राम भैंसमुण्डी में SSB द्वारा स्थापित किये गये कैम्प जो अब रिक्त किया जा चुका है। उक्त परिसर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा तथा इस परिसर में ग्राम भैंसाकन्हार (क) में संचालित हाईस्कूल को भी शिफ्ट किया जावेगा तथा उक्त परिसर को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की जायेगी।

(Bhanupratappur News Today) एसएसबी द्वारा रिक्त किये गये इस परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज भैंसाकन्हार (क) के ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा इसे हाईस्कूल संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इस परिसर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा तथा यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जायेगी।

(Bhanupratappur News Today) निरीक्षण के दौरान गोंडवाना समाज के जिला अध्यक्ष श्री मानक दरपट्टी, ग्राम पंचायत भैंसाकन्हार (क) के सरपंच श्रीमती जयंत्री वट्टी सहित मेहर सिंह वट्टी, तुलसी राम वट्टी, जीवन कांगे, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उइके, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे, तहसीलदार एस.के. उर्वशा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU