Bhanupratappur News Today अपनी कथनी और करनी पर ध्यान दें लखमा व कांग्रेस – डॉ देवेंद्र माहला

Bhanupratappur News Today

Bhanupratappur News Today अपनी कथनी और करनी पर ध्यान दें लखमा व कांग्रेस – डॉ देवेंद्र माहला

Bhanupratappur News Today भानुप्रतापपुर। गत दिनों दल्लीराजहरा प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा फिर अपने विवादस्पद बयान से चर्चा में बने हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष पर बयान देकर भूपेश भक्ति दिखा रहा है । मंत्री लखमा आए विवादित बयान दे कर चर्चा में रहना चाहते हैं अपने विभागों के कामो से चर्चा में नही रहते ।
मंत्री के बयान पर क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कवासी लखमा व कांग्रेस हमारी चिंता न करें, वे पहले अपने कथनी और करनी को देखें।

Bhanupratappur News Today विधानसभा सत्रों के दौरान वे सदन में अपने स्वयं के विभाग की जानकारी तक तो सही से दे नही पाते हैं अन्य मंत्रियों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे में उनका दूसरों पर कीचड़ उछालना मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है।

रही बात नेता प्रतिपक्ष के बयान कि तो उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल स्पष्ट और सत्य कहा कि सरकार ने पिछले बार भी कोर्ट में स्पष्ट तथ्य नही रखे जिससे खारिज हुई और आज भी सरकार आनन फानन में प्रस्ताव को पारित कर रही है, बिना तैयारी के लाये गए प्रस्ताव पर भविष्य में कहीं दिक्कतों का सामना न करना पड़ जाए।

Bhanupratappur News Today ऐसी स्थिति में दिक्कतों का सामना केवल और केवल छतीसगढ़ की जनता को करना होगा जो बिल्कुल अनुचित होगा, क्योंकि सरकार की गलती का खामियाजा जनता क्यों भुगते है यही बात नेता प्रतिपक्ष ने कही थी।

परंतु मंत्री लखमा सदैव से ही दूसरों पर कीचड़ उछालने का कार्य करते हैं स्वयं के विभाग की जानकारी के अलावा उन्हें बाकी सब पता होता है। आगे डॉ माहला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी परिवार की नही चलती यहां वास्तविक लोकतंत्र है, भाजपा का प्रत्येक विधायक विधानसभा में मुखरता से अपनी बातों को रखते हैं और यहां किसी प्रकार का भेदभाव नही है।

Bhanupratappur News Today नेता प्रतिपक्ष सदन में विपक्ष के नेता हैं और उनके ही नेतृत्व मे भाजपा पूरी सामर्थ्य के साथ सरकार की नाकामियों का विरोध करती रही है। इसलिए वे अपनी पार्टी और सरकार पर ध्यान दें न कि दूसरों की चिंता करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU