Bhilai Breaking एस आर हॉस्पिटल की नेक पहल : गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होगी नि:शुल्क…साथ ही बेटी पैदा होने पर बीमा भी कराएगी अस्पताल.. पढ़िए पूरी खबर

Bhilai Breaking

Bhilai Breaking एस आर हॉस्पिटल की नेक पहल

Bhilai Breaking भिलाई :– एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा 7 दिसंबर को अपना 6 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक नेक पहल की जा रही है। दुर्ग जिले के इतिहास में पहली बार किसी निजी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलवरी नि:शुल्क की जाएगी । 7 दिसम्बर अस्पताल के स्थापना दिवस के अवसर पर नारी शक्ती को विशेष सौगात दिया जा रहा है।

यही नहीं अस्पताल में 7 दिसम्बर को यदि बेटी जन्म लेती है तो अस्पताल द्वारा दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी एवं बेटी का बीमा भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।

Bhilai Breaking छठवे स्थापना दिवस के संदर्भ में एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि 7 दिसंबर को अस्पताल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नश्चेतना विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टीक सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ , फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य विभाग के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेगे। अस्पताल में 5 दिसंबर से पंजीयन शुरू हो गया है । जो मरीज ऑपरेशन कराना चाहते है पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है ।

Bhilai Breaking निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डिलवरी के अलावा बच्चेदानी का ऑपरेशन, हाइड्रोसील का ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं नसबंदी ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।

Bhilai Breaking 7 दिसम्बर के शिविर में खून पेशाब की जांच पर विशेष छुट प्रदान की जाएगी। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजो के लिए एस आर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा सोनोग्राफी अल्ट्रासाउंड जांच मात्र 99 रुपए में की जाएगी। इसके अलावा डिजीटल एक्स-रे मात्र 49 रुपए में, कलर डॉप्लर जांच मात्र 149 रुपए में, ब्लड टेस्ट में 30 प्रतिशत की विशेष छूट व दवाइयों में 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सेवाओ के के कर्मठ चिकित्सकों व स्टाफ का सम्मान भी किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU