Bhanupratappur news today भानुप्रतापपुर के रण में प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल की एंट्री

Bhanupratappur news today

Bhanupratappur news today सत्ता का सेमीफाइनल है भानुप्रतापपुर का दंगल


Bhanupratappur news today चारामा . प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल की आखिरकार भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में एंट्री हो गई। प्रदेश के मुखिया का भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता की हजारों की भीड़ ने दिल से स्वागत किया। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री की पहली रैली बुधवार को हुई ।

Bhanupratappur news today जहाँ पहले वे दुर्गुकोंदल ब्लॉक के कोडेकुर्सी में सभा को सम्बोधित करने के बाद वे भानुप्रतापपुर में आम सभा को सम्बोधित किया। जिसके बाद वे दोपहर को चारामा विकासखण्ड के ग्राम पुरी आमसभा मे पहुँचे, जहाँ उन्होंने आम उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मडावी के पक्ष मे वोट माँगा !

Bhanupratappur news today उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले जो वादे किये थे, वे सभी पुरे किये जा चुके है। आज छग का किसान खुश है। कर्ज से मुक्त हो गया है। हमारी पहली प्राथमिकता किसानो की खुशहाली रही है और आगे भी किसानों के समर्थन मुल्य बढाकर हम उनके फसलो का सही दाम देकर किसानो को आत्मनिर्भर बनायेगे।

Bhanupratappur news today किसानी के अलावा के युवाओ और ग्रामीणों को रोजगार मिल सके, इसलिए गौठानो में विभिन्न रोजगार के साधन उत्पन्न किये। गरीब का बच्चा अच्छे इंग्लिश माध्यम के स्कूलों में पढ़ सके, इसलिए आत्मानंद की शुरूआत की। हर समाज के संस्कृति और खासकर आदिवासी समाज की संस्कृति और कला के लिए लगातार सामाजिक भवन, घोटुल का निर्माण किया।

Bhanupratappur news today परम्परागत महोत्सव कराकर नये युवाओ को संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया। नई भर्तियो के माध्यम से रोजगार देने का कार्य सरकार ने किया। यह सब इसलिए बताना पड़ रहा है क्योकि इस चुनाव में भाजपा के बड़े बड़े नेता यहाँ आकर भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता को कांग्रेस के खिलाफ अर्नगल बयान देकर भड़का रही है।

जबकि क्षेत्र वासियों को पता है जब भी मेरा इस क्षेत्र में दौरा हुआ, करोड़ों कार्यो का लोकापर्ण मेरे द्वारा किया गया और पूर्व विधायक स्व मनोज सिंह मडावी ने करोड़ों की रूपये के नये कार्यों की सूची मुझे दी, उन्हे भी मैने स्वीकृति दिलाई। कुछ काम जो हमारे स्व विधायक करना चाहते थे, वे उनके अचानक चले जाने से अधुरे रह गये, जिसे भी कांग्रेस सरकार पुर्ण करेगी।

उन्होने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के मामले मे कहा कि अगर उन्होने किसी प्रकार का अपराध नही किया, तो वे पुलिस से भाग क्यो रहे है। वे पुलिस के समक्ष क्यो नही जा रहे है। यह झारखंड पुलिस और अपराधी का ममाला है, भाजपा के लोग इसे कांग्रेस की साजिश बताकर बचना चाहते है। जबकि यह झारखंड का मामला है। सिर्फ बयान देने से सच झुठ में बदल नही जायेगा !

वही उन्होने आदिवासी समाज से निर्दलीय प्रत्याशी खड़े किये जाने पर कहा कि समाज का काम रोटी बेटी ,समाज के हितो, संस्कृति, संस्कार , परम्परा को बनाये रखना होता है। समाज में राजनीति के प्रवेश से समाज के लोगों के मतभेद भी उत्पन्न हो सकता है। राजनीति पार्टी का पक्ष और समर्थन व्यक्ति विशेष की बात होती है। उसमें समाज का हस्तक्षेप समाज को बांटने का काम करता है। आदिवासी समाज का आरक्षण का मामला भजापा के समय का है।

Bhanupratappur news today भाजपा आज भुल गई है कि जब आदिवासी समाज ने 2012 में प्रदेश स्तर पर लडाई लड़ी थी तब यहाँ के विधायक कांग्रेस मनोज मडावी ने आदिवासी के आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी ,डंडे भी खाये और जेल भी गये, और डंडे बरसाने वाली यही भाजपा थी और कई सालो तक भाजपा आरक्षण के मामले में कुछ नही कर सकी और जब आरक्षण खत्म होने की कगार पर आया, तो कांग्रेस पार्टी को दोष देने लगी, जबकि उस समय की भाजपा सरकार ने अपना पक्ष सही तरीके से नही रखे थे , फिर भी हमने 02 दिसम्बर को विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण को पुनः लागू करने का निर्णय लिया है। समाज का आरक्षण यथावत रहेगा। लेकिन आदिवासी समाज के कुछ नेताओ का भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के बलात्कार मामले में उनका पक्ष में बयान यह दर्शाता है कि निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा की बी टीम है।

Bhanupratappur news today वही उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी के बारे मे कहा कि वे योग्य प्रत्याशी है, स्वर्गीय मनोज मंडावी के कुछ सपने जो उन्होने देखे थे, उन्हें उनकी धर्मपत्नि पूर्ण करेगी, इसलिए पार्टी ने उन्हे प्रत्याशी बनाया है जिनके लिए वोट माँगने मैं आपके बीच पहुंचा हूँ और मुझे विश्वास है कि मेने जो आपसे वादा किया था वह मेने पुरा किया, आप भी वादा करो की 05 दिसम्बर को आप सबका मतदान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रहेगा। ग्राम पुरी के बाद उनकी सभा विकासखण्ड के ग्राम टहकापार पहुँची। जहाँ उन्होने जनता को सम्बोधित किया । उनके साथ सभा में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी एस सिंहदेव, अनिला भेडिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी सभा को सम्बोधित किया। वही बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU