Bhanupratappur News : सेंटजोसेफ स्कूल में बच्चों ने लगाई मॉडल प्रदर्शनी…

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News

 

ऑटोक्राप्ट, साइंस वर्किंग मॉडल, पर्यावरण, पर आधारित मॉडल

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सेंटजोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्लास 01 से क्लास 12 तक के बच्चों के द्वारा ऑटोक्राप्ट, साइंस वर्किंग मॉडल, पर्यावरण, मानव शरीर के प्रमुख अंग, चंद्रयान थ्री सहित कई मॉडल तैयार कर प्रदर्शनीय लगाई गई। बच्चों के द्वारा तैयार किये गए मॉडलों को लोगो ने देखा ओर उनकी सराहना की।

Pankhanjoor Breaking : नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्चिंग के दौरान BSF जवानों को मिला आईईडी…भारी मात्रा में बैनर पोस्टर भी

Bhanupratappur News : बता दे कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं।

https://jandharaasian.com/gaurela-pendra-marwahi-3/

यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।

क्लास 10 के बच्चों ने स्मोक रिनिवल मॉडल तैयार कर घरों में होने वाले गैस के रिसाव को बाहर करता है, जिससे होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके। ट्रिगनमोडी मॉडल से उचाई मापने,मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंग लीवर, हार्ट जैसे मॉडल तैयार किया गया।

इनके अलावा, उद्योग, कारखाना, इन्शुरन्स, ट्रैफिक, चंद्रयान थ्री जैसे मॉडल तैयार किये गए। इस मॉडल प्रदर्शनीय में प्रमुखरुप प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों की भूमिका रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU