Bhanupratappur Latest News : चर्च में बीमारियों का ईलाज के नाम पर धर्मान्तरण, उपचारित व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास, ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाने ग्रामीण पहुंचे थाना
Related News
Bhanupratappur Latest News : भानुप्रतापपुर। ग्राम कुडाल चर्च में बीमारियों का ईलाज के नाम पर धर्मान्तरण किये जाने व उपचारित व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के प्रयास किये जाने कि शिकायत व कार्यवाही करने के लिए बुधवार को भानबेड़ा कुडाल क्षेत्र के लगभग 40-50 ग्रामीणों ने पुलिस थाना पहुचकर थाना प्रभारी से मुलाकात की।
इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में विगत 20 वर्षों से आदिवासियो को राशि व ईलाज का प्रलोभन देकर ईसाई धर्मांतरण किये जा रहे है। 2003 में ग्रामीणों के द्वारा लगातार इसकी शिकायत शासन प्रशासन से करते हुए आ रहे है लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नही किया गया है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि भोले भाले ग्रामीण आदिवासी को ईसाई धर्म मे परिवर्तन किया जा रहा है। इससे आदिवासी समाज की सभ्यता संस्कृति भी प्रभावित हो रही है इस पर रोक लगनी चाहिए।
देवेंद्र टेकाम ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि ग्राम कुडाल में ईसाई धर्मान्तरित व्यक्तियों द्वारा आस पास के गांव के आदिवासियों को झाड फुक कर बीमारियों का ईलाज करा रहे हैं तथा ईसाई धर्मान्तरित व्यक्तियों द्वारा आमापारा निवासी वार्ड पंच महावीर नुरेटी एवं पत्नी धर्माबाई नुरेटी को कुडाल बुलाकर चर्च मे- 27.4.2024 दिन शनिवार को भानबेडा पंचायत के सही ईलाज होता है ऐसा गुमराह किया गया, महावीर नुरेटी द्वारा चर्च में ही ईलाज के दौरान ही अपने गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया ।
Bhanupratappur Latest News : कुडाल ग्राम देवी देवता शितला माता का ग्राम है कुडाल में स्थित चर्च में ईलाज के नाम पर अन्यत्र गांव से आये अन्य और 7 से 8व्यक्तियों को रखा गया है । ग्राम कुडाल में धर्मान्तरित व्यक्तियों द्वारा बीमारियों के ईलाज के नाम पर गुमराह कर आदिवासयों के धर्मान्तरण का कार्य किया जा रहा है ।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस पर हमारे द्वारा जो भी प्रशासनिक स्तर पर जो भी कार्यवाही बनती है कि जाएगी। वही आप लोगो को भी जागरूक होना चाहिए।