Bhanupratappur latest news प्रा.मा. शाला चिचगांव में सामूहिक रूप से कराया गया बच्चों को न्योता भोजन

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news प्रा.मा. शाला चिचगांव में सामूहिक रूप से कराया गया बच्चों को न्योता भोजन

 

 

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। प्रा.मा. शाला चिचगांव में गुरुवार को जनपद सदस्य, सरपंच, एसएमसी सदस्यों एवं पालकों के द्वारा सामूहिक रूप से बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। जिसमे बच्चों को खीर,पूरी, पापड़,सलाद एवं चावल, दाल,सब्जी परोसा गया।

इस दौरान प्रभा दुग्गा जनपद सदस्य दशरथ पटेल पंच,सुन्दर दुग्गा पंच,हरेश चक्रधारी पूर्व उपसरपंच,पवन वर्मा, डिगेश खापर्डे, रामनारायण उसेंडी,शशी कुमार उयके,सागर सिह दुग्गा,तिहारू निषाद,हेमलाल चक्रधारी,कविता दरपट्टी पूर्व सरपंच, राम कुमार निषाद,ओमप्रकाश चक्रधारी,कृष्णा,चक्रधारी, सहित समस्त ग्रामवासी चिचगांव ने
न्योता भोज कराया।

Bhanupratappur latest news  बता दे कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। जिसे छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है।

न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।

 

Ambikapur Sainik School प्रणव सिवाने का सैनिक स्कूल के लिए चयन

न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के स्टाप उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU