Ambikapur Sainik School प्रणव सिवाने का सैनिक स्कूल के लिए चयन

Ambikapur Sainik School,

Ambikapur Sainik School, प्रणव सिवाने का सैनिक स्कूल के लिए चयन

 

Ambikapur Sainik School भानुप्रतापपुर। कहते हैं होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस उक्ति को चरितार्थ किया है विकासखंड भानुप्रतापपुर के प्राथमिक शाला फरसकोट के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत प्रणव कुमार सिवाने ने। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी प्रणब ने प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल अंबिकापुर के चयन परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

Ambikapur Sainik School अंबिकापुर सैनिक स्कूल के लिए लिखित चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वह देश सेवा में जाने का इच्छुक है। प्राथमिक शाला फरसकोट की प्रधान अध्यापिका दमयंती ठाकुर ने बताया कि छात्र प्रारंभ से मेधावी है , वह कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता में भी चंद्रयान का माडल बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया है , वह विद्यालय में अपनी वैज्ञानिक अभिरुचि से विभिन्न प्रकार के माडल बनाता रहा है। चयनित छात्र के पिताजी प्राथमिक शाला शाहकट्टा में शिक्षक है।

Press conference of MLA Vikram Mandavi : बढती अपराध , बेटियों के साथ छेड़-छाड़, बलात्कार और अपहरण की घटनायें

प्रणव कुमार सिवाने के सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए चयनित होने पर खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे , सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश शोरी ,खंड स्त्रोत समन्वयक राधे लाल नुरुती , शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टिकेश ठाकुर , ब्लाक अध्यक्ष पारस उसेंडी , डाइट की व्याख्याता  रामेश्वरी गौतम , उनके शिक्षक कुमारी विद्या चंद्राकर , विनोद मंडावी सहित विकासखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU