Bhanupratappur elections स्कुटनी के बाद 21 प्रत्याशियों का नामांकन वैध

Bhanupratappur elections

Bhanupratappur elections 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन लिया वापस

Bhanupratappur elections चारामा ! विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन के लिए 21 नवंबर को नाम वापसी का दौर चला। नामांकन स्कुटनी के बाद 21 प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ,इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी डायमंड नेताम एवं आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी शिवलाल पुड़ो का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया है।

Bhanupratappur elections इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशियों में अकबर कोर्राम, अर्जुन सिंह, आयनुराम धुरव, गौतम कुंजाम, जीवन राम ठाकुर, दिनेश कुमार कल्लो, दुर्योधन दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, नागेश कुमार माहला, प्रमेश कुमार टेकाम, बलराम तेता, महत्तम कुमार दुग्गा, रेवतीरमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम मैदान में थे। जिसमे सबसे ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी अदिवासी समाज से शामिल रहे।ये कयास लगाया जा रहा था की समाज की और से किसी एक का नाम सामने लाकर अन्य का नामांकन वापस कराया जाएगा।

Bhanupratappur elections कुल 21 प्रत्याशियों में से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ,इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी डायमंड नेताम एवं आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी शिवलाल पुड़ो के अलावा आदिवासी समाज से एकमात्र प्रत्याशी अकबर कोर्राम को बनाया गया। लगभग 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन लिया वापस,जिसमें 6 प्रत्याशी बलराम तेता,रेवती रमन गोटा,नागेश कुमार महला,रमेश कुमार टेकाम,देव प्रसाद जुर्री,

दुर्योधन दर्रो,ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।वही शेष 09 आदिवासी समाज के प्रत्याशी मैं से समाज की राय पर सिर्फ एक प्रत्याशी अकबर कोर्राम को बनाया गया।वही अब सभी प्रत्याशियों को चिन्ह का आबंटन किया जाएगा।जिसके बाद से सभी प्रत्याशी प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे।

हालाकि अभी तक आम आदमी पार्टी,शिवसेना,और अन्य कुछ दल के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को समर्थन देने की घोषणा की हैं।दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के रेप और पास्को एक्ट जैसे खबरों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी हैं।हालाकि भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर आरोप को निराधार बताया हैं।उपचुनाव में अब आने वाले दिनो में बहुत कुछ देखने सुनने मिलेगा। स्थिति किस करवट जाएगी।ये वक्त ही बताएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU