Bhanupratappur Collector : भानबेड़ा एवं कुर्री हायर सेकण्डरी स्कूल में दिलाया गया उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शपथ 

Bhanupratappur Collector :

Bhanupratappur Collector :  भानबेड़ा एवं कुर्री हायर सेकण्डरी स्कूल में दिलाया गया उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शपथ 

 

Bhanupratappur Collector :  भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के भानबेड़ा एवं कुर्री हायर सेकण्डरी में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में संचालित साक्षर कार्यक्रम को सफल बनाने का शपथ दिलाया गया।

 

आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के भानबेड़ा एवं कुर्री ग्राम पंचायत में वातावरण निर्माण अंतर्गत गांव में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया इसमें सभी को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के उददेश्य एवं महत्व को समझााते हुए सभी असाक्षरों से इस अभियान से जुडने की अपील की गयी।

 

Bhanupratappur Collector :   भानुप्रतापपुर विकास खण्ड के 15 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये है। हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में सर्वे प्रभारी भी बनाये गये है जो 15 साल से उपर के आयु वर्ग के लोगों का सर्वे कर उसको उल्लास पोर्टल में प्रविष्टि कर रहे है। पंजीयन कार्य लगभग पूर्णत की ओर हेै विकासखण्ड को जो लक्ष्य प्रदाय किया गया है उसके समीप प्रविष्टि पूर्ण कर ली गयी है।

 

केंद्र प्रवर्तित साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है। इसमें असाक्षरों को अक्षर ज्ञान कक्षा में दिया जावेगा जिसके लिए प्रत्येक 10 असाक्षरों के पीछे एक स्वयं सेवी शिक्षक का भी चयन किया गया है। जो कि असाक्षरों को पढायेंगे। वर्ष में दो बार माह सितंबर एवं मार्च महीने में महापरीक्षा का आयोजन किया जावेगा जिसमें इन असाक्षरों को परीक्षा मेें बैठाया जावेगा । उत्तीर्ण होने वाले असाक्षरों का प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जावेगा।

 

इस वर्ष भानुप्रतापपुर के भानबेड़ा,कुर्री,भोडिया, डोंगरकटटा,बांसकुण्ड ,बारवी,भेजा,धनेली,डोंगरगांव,हाटकर्रा,हेटारकसा,कुड़ाल,मुंगवाल, तरांदुल एवं तुएगूहान ग्राम पंचायतों में यह योजना संचालित है। इस वर्ष विकासखण्ड को 2500 का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से 2236 का पंजीयन किया गया है।

 

Happy Shravan month : आइये जानें शिवजी का त्रिशूल एवं डमरू का संदेश

Bhanupratappur Collector :   पूरे कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, एबीईओ दुर्गेश सोरी, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर,स्रोत व्यक्ति टिकेश्वर सिंह ठाकुर,बीआरसी राधेलाल नुरेटी,प्राचार्य भानबेड़ा जे.आर.तेता,अन्नू राम पिसदा,अंजू कोमरे,राजेश शर्मा,ममता ठाकुर, उपेंद्र वर्मा,महेश यादव,संध्या शिवहरे,श्रद्वा ठाकुर,लीना दिल्लीवार,निर्मला बाग उर्मिला ठाकुर,गैछमा पोटाई के साथ साथ सभी संकल समन्वयक ग्राम पंचायत प्रभारी, सर्वे प्रभारी एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।