Bhanupratappur by-election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

Bhanupratappur by-election

Bhanupratappur by-election17 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन

Bhanupratappur by-election रायपुर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने  सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

Bhanupratappur by-election मंडावी दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी हैं। वह 17 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

Bhanupratappur by-election ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी बयान के अनुसार  सावित्री मंडावी को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Bhanupratappur by-election उल्लेखनीय है कि  मंडावी ने उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही शासकीय सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी की थी। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से कई दावेदार सामने आए थे।

Bhanupratappur by-election इसके बाद प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने बैठक लेकर श्रीमती सावित्री मंडावी और वीरेश ठाकुर के नाम का पैनल बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा था। जहां विचार करने के बाद कांग्रेस ने श्रीमती सावित्री मंडावी को इस उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया।

कांग्रेस द्वारा  सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित किए जाने से इस उपचुनाव में स्वर्गीय मनोज मंडावी की लोकप्रियता तथा उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ मिलने की संभावना है।

यह पहले से ही तय समझा जा रहा था कि कांग्रेस स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी  सावित्री मंडावी को ही चुनाव में उतारेगी। भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। वे भी 17 नवंबर को ही नामांकन दाखिल करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU