Bhanupratappur BLO Training 2026 : भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में आगामी निर्वाचन कार्यों की तैयारी तेज हो गई है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ (BLO) और सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण भानुप्रतापपुर, चारामा और दुर्गुकोंदल के तहसील कार्यालयों में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाना और नए मतदाताओं का नाम जोड़ना है।
Bhanupratappur BLO Training 2026 : ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन और नोटिस तामिली पर जोर
भानुप्रतापपुर एसडीएम और ईआरओ गंगाधर वाहिले ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हो चुकी है। इसमें ‘कैटेगरी-सी’ (नो मैपिंग) के मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे इन नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिली कराकर पावती कार्यालय में जमा करें।
नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और डिजिटल अपडेशन के निर्देश
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर टिकेश्वर सिंह ठाकुर ने बीएलओ को तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि:
लॉजिकल एरर: कैटेगरी ए और बी के जिन मतदाताओं के नाम में तकनीकी त्रुटि दिख रही है, उनके लिए ‘अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट’ अपलोड करना अनिवार्य होगा।
फॉर्म-6 और घोषणा पत्र: 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 एकत्र कर उन्हें तुरंत ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। अब फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है।
बीएलओ एप: निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने बीएलओ एप के संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण किया।
22 जनवरी तक चलेगा दावा-आपत्ति का दौर
तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन अपने मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। आगामी 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने या विलोपन के लिए दावा-आपत्ति की सुनवाई की जाएगी। प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गई कि युक्तियुक्तकरण के बाद तहसील में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 102 हो गई है, और स्कूलों के विलय के कारण कई केंद्रों के भवनों में भी परिवर्तन किया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एईआरओ कुलदीप ठाकुर, सत्येंद्र शुक्ला, मास्टर ट्रेनर्स नुमेश सोनी, के.आर. सिन्हा, मनीष गौतम सहित सभी सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे।