Bhanupratappur : सेलेगाँव स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी…

Bhanupratappur

Bhanupratappur

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव में प्रथम फाउंडेशन एवं संकुल केंद्र सेलेगाँव के संयुक्त तत्वाधान में समस्त आंगन बाड़ी सेलेगाँव, प्राथमिक विद्यालय सेलेगांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव के समस्त विद्यार्थियों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, आनंदमेला एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

Bhilai Kumhari Crime News : महिला ने की अपने ही 4 साल के बच्चे की बेदर्दी से हत्या…पढ़े पूरी खबर

Bhanupratappur : किया गया। जिसमें हायर सेकेंडरी मॉडल स्पेस सेटेलाइट लांच के लिए नोमिता एवं साथी को प्रथम, खेल खेल में गणित के लिए गीतांजली एवं साथी को द्वितीय, हाईस्कूल से ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाईट के लिए युवराज एवं साथी को प्रथम तथा त्रिभुज के प्रकार के लिए खुशी भूआर्य एवं साथी को द्वितीय, पूर्व माध्यमिक शाला से अम्ल वर्षा मॉडल के लिए खुशबू एवं कविता को प्रथम, तड़ित चालक मॉडल के

लिए कुणाल एवं साथी को द्वितीय तथा प्राथमिक शाला कैटेगरी में कौन बनेगा विजेता मॉडल के लिए तान्या जैन एवं कविता भुआर्य को प्रथम तथा सज गया सामान खुल गया दुकान के लिए हर्ष एवं साथी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में झमित जामड़ा एवं साथी को प्रथम तथा सोनम सिन्हा एवं साथी को द्वितीय पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर सरपंच एवं समस्त

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/03/bharat-ratna-to-lal-krishna-advani/

विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिका निषाद संकुल समन्वयक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन ठाकुर एवं के एल कटेंद्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदीप ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत सेलेगांव, बोधनराम साहू उपसरपंच, सुरजोतिन देहारी पूर्व सरपंच, फागुराम साहू, रामा साहू, कृष्ण कुमार शुक्ला,मन्नू राम जैन, गोकुल राम साहू, डी आर ध्रुव, एन एस भूआर्य,  इन्दु बघेल, व्याख्याता बरसन राम साहू,श्रीमती प्रमिला कोरेटी, पुकेश्वर साहू, रैनसिंह दर्रो, श्रीमती पीयुषा बंजारे, दिलीप कुमार साहू, गायत्री भूआर्य, जागृति ध्रुव, लीना देवी दुग्गा समस्त छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU