Bhanupratappur : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वी स्वतंत्रता दिवस

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वी स्वतंत्रता दिवस

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। नगर सहित क्षेत्र में 78 वी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी शासकीय कार्यालय सहित चौक चौराहों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पत्रकार भवन में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अजय साहू अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार दुबे, सुमन्त सिन्हा, दीपक शर्मा, संतोष तिवारी,संजय सोनी, राजेश रंगारी,यशवंत चक्रधारी, अनुज तिवारी, मयंक सोनी, आकाश साहू, देवव्रत टांडिया, अभिषेक ठाकुर सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

Mega health camp : पटना में 21 अगस्त को मेगा हेल्थ शिविर का होगा आयोजन
Bhanupratappur : आबकारी उपनिरीक्षक विभाग भानुप्रतापपुर में मधुकर श्याम हरित सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आबकारी कर्मचारी गंगा राम यादव, सुखराम नरेटी, प्रेमलाल नेताम, रूपेश सलाम, सुखचंद पटेल, वही देशी-विदेशी शराब दुकान के प्रदीप ध्रुव, नागेश्वर साहू, अनूप सोनवानी, लीलेश्वर पटेल, मोतीराम टांडिया, शेखर जैन, असवन भास्कर, रामाधार शोरी, भगत कश्यप, अजय उइके, यशवंत ध्रुव, हराधन बढ़ाई स्टाप उपस्थित रहे।

Related News