Bhanupratappur : आसुलखार में धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान

Bhanupratappur :

Bhanupratappur  कहा,जल्द शुरू नहीं होने पर होगा आंदोलन-कोमल हुपेंडी

Bhanupratappur :
Bhanupratappur : आसुलखार में धान खरीदी नहीं होने से किसान परेशान

 

Bhanupratappur  भानुप्रतापपुर। एक नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत होनी थी लेकिन धान उपार्जन केंद्र आसुलखार में आज तक खरीदी शुरु नहीं हो पाई है जिससे क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं। जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी कोमल हुपेण्डी खुद धान उपार्जन केंद्र आसुलखार पहुंचकर किसानों से मिले।क्षेत्र के किसानों ने बताया कि कई किसान धान मिंजाई कर लिए हैं, रखने के लिए जगह नहीं है, कई किसानों के धान खलिहानों में पड़े हैं।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कहा कि निवर्तमान सरकार की लापरवाही का परिणाम है कि हमारे किसानों को अपनी साल भर की कमाई,धान बेचने में परेशानी हो रही है।

Jagdalpur Big News अबूझमाड़ के खिलाड़ी अब अमेरिका में दिखाएंगे जलवा, बस्तर की वाहवाही

Bhanupratappur प्रशासन जल्द धान खरीदी चालू नहीं किए जाने पर किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर उप सरपंच रोहित केमरो,आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हारून दर्रो,अस्सी दर्रो,सुरेंद्र उइके सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU