Chhattisgarh News : आखिर 3 दिसंबर का क्यों इंतजार कर रहे किसान?….

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

 

Chhattisgarh News : जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3100 धान खरीदी का वादा किया था। जिसके बाद अब प्रदेश के कई किसान इसके इंतजार में बैठे हुई है।

Jagdalpur Big News अबूझमाड़ के खिलाड़ी अब अमेरिका में दिखाएंगे जलवा, बस्तर की वाहवाही

Chhattisgarh News :  किसानों का कहना ​है कि धान की कटाई चल रही है और अधाी फसल की मिंजाई भी हो गई है। लेकिन अब वे सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं।

चुनाव के समय राजनीतिक पार्टियों ने जो 3100 और 3200 तथा 20 क्विंटल और 21 क्विंटल धान लेने की जो अपनी घोषणा पत्र में जारी किया है। जिसको लेकर किसान कशमकश की स्थिति में है,

किसानों का मानना है कि पता नहीं सरकार यह नियम एक नवंबर से लागू करेगा या फिर सरकार बनने के दिन से लागू करेगी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर गरियाबंद के किसानों का कहना है कि सरकार गठन के बाद 31 और 32 सौ रुपये के साथ ही 20 क्विंटल और 21 क्विंटल बेचने का भी इंतजार कर रहे हैं यही वजह है की मात्रा 19 दिनों में 600 क्विंटल धान का आवक कम हुई है और 45 से अधिक कृषकों ने पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष धान रोक रखा है।

https://jandharaasian.com/subhash-ki-baat-5/

जिसे देखते हुए गरियाबंद में 1 से 19 नवम्बर 202-23 मे 3000 क्विंटल धान खरीदने का रिकॉर्ड है, वही 2023-24 मे 1 से 18 नवम्बर 2300 किव्टँल धान खरीदी किया गया है। वहीं जहां पूर्व वर्ष में 90 किसानों ने अपना धान भेचा था,

वहीं इस वर्ष 19 दिनों में मंत्र 45 किसानों ने ही अपना धान भेचा है या एक तरह से किसानों का द्वारा धान को रोककर सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उनके घोषणाओं के अनुरूप धान की कीमत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU