Bhanupratappur : अन्याय,भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ न्याय यात्रा में शामिल हुए तुषार ठाकुर, कहा -यात्रा का समापन नहीं शुरुआत

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : अन्याय,भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ न्याय यात्रा में शामिल हुए तुषार ठाकुर, कहा -यात्रा का समापन नहीं शुरुआत

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। बस्तर के आदिवासी नेता प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव तुषार ठाकुर राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा, फिर मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अब छत्तीसगढ़ में गिरौधपुरी से राजधानी रायपुर तक 6 दिवसी 125 किलोमीटर की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में शामिल हुए इस यात्रा का उद्देश्य उन्होंने बताया कि हर नागरिक तक न्याय और समानता पहुंचना है !

Bhanupratappur : हम अन्याय,भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे प्रदेश की जनता छत्तीसगढ़ सरकार का नग्न तांडव देख रही हैं, सतनामी समाज के जैतखम अपमान से लेकर बलौदा बाजार कलेक्टर में आगजनी तक की घटना से सरकार सतनामी समाज से घृणा कर रही है !

जिसके कारण सतनामी समाज के साथ खड़े होने वाले नेता भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित कई नेताओं को जेल में ठूसा जा रहा है, जबकि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं,अगर सबूत है तो साबित करें, गृहमंत्री के जिले जेल में एक साहू समाज के व्यक्ति की मार मार कर हत्या कर दी गई, उसके शरीर पर लगे घाव के निशान चिक चिक कर कह रहे हैं !

Related News

Mega camp organized in Chirmiri : चिरमिरी में आयोजित मेगा कैम्प में महासमुन्द जिले के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश शुक्ला का सम्मान

Bhanupratappur : उसकी हत्या गृहमंत्री विजय शर्मा ने की है, राजधानी रायपुर और आसपास से लगे शहरो में लूट हत्या चाकू बाजी की घटना बहुत ही आम बात हो गई है अमानवी घटनाओं को दिनदहाड़े राजधानी की सड़कों में असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री बेबस हैं ,रोजगार के लिए आसपास के ग्रामीणों से आए हुए लोग राजधानी में सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन नाम की चीज नहीं है, यात्रा के अंतिम दिन प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव तुषार ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा का समापन नहीं शुरुआत है छत्तीसगढ़ के लोगों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह यात्रा जारी रहेगी यह यात्रा सिर्फ एक आंदोलन नहीं बल्कि एक संकल्प है सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करने का !

Related News