Bhanupratappur News उल्लास स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Bhanupratappur News

0 भानुप्रतापपुर के 15 ग्राम पंचायतों असाक्षरों को अक्षर ज्ञान देंगें स्वयंसेवी शिक्षक

भानुप्रतापपुर । भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन कांकेर ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर,जिला नोडल कांकेर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के सभी 15 ग्राम पंचायत जहां उल्लास कार्यक्रम संचालित है वहां के ग्राम पंचायत प्रभारी , सर्वे प्रभारी एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद सभा कक्ष भानुप्रतापपुर में सम्पन्न हुआ।

आज प्रशिक्षण मेें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा एवं सरस्वती वंदना के बाद प्रारंभ हुए प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने कहा कि केन्द्र प्रवर्तित भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप केन्द्र प्रयोजित योजना ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम‘ चलाया जा रहा है। इस योजना के पांच घटक हैं, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल और सतत शिक्षा है। इस योजना में 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षर लोगों को साक्षर किया जाना है। मास्टर ट्रेनर्स एवं स्रोत व्यक्ति टिकेश ठाकुर असाक्षरों को पढाने के लिए नये नये तरीके से नवाचार करने पर जोर देते हुए कहा कि वास्तव में असाक्षरों को पढाने के लिए स्थानीय परिवेश एवं भाषा के अनुरूप रोचक बातों के साथ असाक्षरों को पढाये जिनसे उनमें पढाई के प्रति रूचि उत्पन्न हो। नवाचार के माध्यम से बुनियादी शिक्षा एवे संख्यात्मक ज्ञान सतत शिक्षा से जोडे रखें। साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने सभी स्वयंसेवी शिक्षकों एवं पंचायत प्रभारी से दिये लक्ष्य के अनुरूप आने वाले महापरीक्षा में सभी को सम्मिलत करने की अपील की। नोडल अधिकारी दुर्गेश सोरी ने कहा कि हमारा पंजीयन का कार्य पूर्ण हो चुका है आगे पंजीकृत असाक्षरों को अध्यापन कराया जाना है। आज के प्रशिक्षण सत्र को स्रोत व्यक्ति नुमेश सोनी,श्रीमती भावना ठाकुर एवं श्रीमती उपासना मंडरिया ने भी संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय भाषा एवं बोली में गीत आदि प्रस्तुत की।आज के प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश सोरी, स्रोत व्यक्ति टिकेश्वर सिंह ठाकुर,साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, नुमेश सोनी,श्रीमती भावना ठाकुर,श्रीमती उपासना मंडरिया,आनंद बनकर के साथ साथ सभी ग्राम पंचायत प्रभारी, स्वयं सेवी शिक्षक एवं सर्वे प्रभारी उपस्थित थें।

Related News

Related News