Bhanupratappur latest news : विरोध में केवटी मंगलवार को बंद रहा, शांति बैठक का बहिष्कार

Bhanupratappur latest news : भानुप्रतापपुर। लगातार नगर सहित क्षेत्र में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने से मामला गरमाने लगी है। वही आरोपी प्रति उचित कार्यवाही नही किये जाने से शासन-प्रशासन के प्रति लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है।
मंगलवार को केवटी पूर्णतः बंद रहा वही बुधवार को प्रशासन द्वारा रखा गया शांति बैठक को हिन्दू संगठन द्वारा पूर्णरूप से बहिष्कार कर दिया गया। यदि हिन्दुओ के प्रति शासन प्रशासन का यही रवैया रहा तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बहरहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस ने संबलपुर निवासी आरोपी वसीम रजा पुनः गिरफ्तारी की गई है।
क्या था मामला
हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध
आपत्तिजनक टिप्पणी इंटरनेट पर पोस्ट वायरल होने के बाद हिन्दु संगठन ने इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी मामले को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक वसीम रजा संबलपुर निवासी, एवं रवि बरसागड़े निवासी दल्लीराजहरा को हिरासत में ले लेकर जेल भेज दिया। हालकि दोनों आरोपियों को महज ही कुछ घंटों में एसडीएम द्वारा जमानत पर छोड़ दिया गया। जिसे लेकर हिंदु संघठनो में भारी रोष व्याप्त है। मंगलवार को इसके विरोध में नगर से लगा हुआ ग्राम केवटी में सभी प्रतिष्ठानें बंद रही। वही लोगों का कहना है कि यदि कड़ी कार्यवाही नही की जाती है तो उग्र आंदोलन किये जाने की बात भी सामने आ रही है।
वही बुधवार को होने वाले शांति समिति की बैठक का बहिष्कार किया गया। बता दे कि भानुप्रतापपुर नगर में शांति शोहार्द बनाये रखने एवं शांति समिति का पुनर्गठन हेतु बुधवार को तहसील कार्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक रखी गई है।
जिनका निम्नलिखित कारणों से राष्ट्रीय सु.मंच/हिन्दू समाज बहिष्कार करते है। राष्ट्रीय सु.मंच/हिन्दू समाज अध्यक्ष मोहन हरद्वानी ने बताया की शांति ,सद्भाव ,विश्व बंधुत्व, सर्वे भवंतु सुखिनः, वसुधैव कुटुंबकम को मानने और जीने वाला समाज है ।
1.प्रदेश देश और दुनिया और अब अपने शांत क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयत्न करते दिख रहे हैं उन्हें समझा कर शांति समिति की बैठक में शांति का पाठ पढ़ाइए ।
2. धार्मिक भावनाओं को भड़काकर क्षेत्र को अशांत करने वालों पर कानून की उचित धारा तक न लगाना, और जो लगा उसपर भी त्वरित जमानत देकर आरोपियों को उपकृत करने वाले तंत्र से शांति के लिए नौटंकी में समाज के सहभागी होने की इच्छा नहीं। इसलिए बहिष्कार
3. स्थानीय से लेकर सर्वोच्च न्याय के केंद्रो मे बड़े व कोर्ट फिक्सरों का प्रभाव,आतंकियों दंगाइयों बड़े भ्रष्टाचारियों एवं हिंदू व देश विरोधी तत्वों के लिए न्यायालयों की बेचैनी, सुनने की तत्परता, छोड़ने की उत्सुकता से सनातनी समाज आहत है।इसलिए शांति समिति में आने का क्या लाभ ,अतः बैठक का बहिष्कार
4. हिंदू समाज शांत स्वभाव के कारण अपने त्यौहार भी शांति से ही मानता है अतः हिंदू पर्वों के पूर्व शांति के लिए शांति समिति की बैठकों की परंपरा पर भी हमें आपत्ति है अतः इस बैठक का भी औचित्य नहीं अतः बहिष्कार
5. सनातनी त्योहार शोभायात्राओं पर देश प्रदेश विदेश में पत्थरबाजी दंगा हिंसा जो तत्व करते हैं ऐसे तत्वों की पहचान कर उनको शांति का दिव्यता प्रदान करें।
उपरोक्त कारणों से भानुप्रतापपुर लोक प्रशासन की शांति समिति की बैठक का बहिष्कार का निर्णय सनातन समाज भानुप्रतापपुर ने लिया है।
पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली
बता दे कि अन्य राज्य से भारी मात्रा में लोग आकर नगर सहित पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर कपड़ा फेरी का व्यवसाय करने के नियत से घरों में घुसकर महिलाओं को परेशान करने में लगे हुए है। एक ऐसा ही मामला भानुप्रतापपुर डोंगरीपारा में देखा गया। इन सभी लोग ग्रुप बनाकर कार्य को अंजाम देते है। बता दे कि इन लोगो के द्वारा पहले निगरानी किया जाता है, पुरूष घर से निकलने के बाद इन लोग ग्रुप बनाकर पुराने साड़ी कपड़े को दरी, गलीचा बनाने का झासा देकर ठगने का काम किया जा रहा है। वही घर मे अकेली महिला होने का फायदा उठा के फिराक में रहते है।
Bhanupratappur latest news : पुलिस प्रशासन को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना देने के बावजूद भी आज पर्यन्त तक उन लोगो का कोई भी पतासाजी (वैरिफिकेशन) नही किया गया। जिसे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। यदि पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो आने वाले दिन में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।