Bhanupratappur : कांकेर मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश चक्काजाम की चेतावनी

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  मरम्मत कार्य को लेकर विभाग उदासीन

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर के कांकेर मुख्य मार्ग पर नगर के महज ही कुछ दूरी पर रानवाही के पास सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है। जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है, वही लोग दुर्घटना के भी शिकार हो रहे है। सड़क मरम्मत के लिए अब तक कई बार विभाग के अधिकारी को आवेदन निवेदन किया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक सुधार नही हो पाया है।

आक्रोश ग्रामीणों ने कहा कि यदि 15 दिवस के भीतर सड़क का मरम्मत नही किया जाता है तो मुख्य मार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी है। जनप्रतिनिधियों को काला झण्डा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा वही जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

विदित हो कि लौह अयस्क के भारी वाहनों एवं जिला मुख्यालय मार्ग होने से पूरे दिन रात भारी वाहनों की आवगमन हो रही है जिसके चलते वर्षों से सड़क गड्ढे एवं जर्जर हो गई है।

Related News

सड़क को दुरुस्त करने में लोक निर्माण विभाग कोई दिलचस्पी नही ले रही है। मंत्री एवं अधिकारियों के आगमन को लेकर मरम्मत नही बल्कि कभी कभार सड़क के गड्ढे को मिट्टी भर कर दबा दिया जाता है जो कुछ देर बाद पुनः जस की तस हो जाती है जिसके चलते लोगो को पारी परेशानी हो रही है।

Sharadiya Navratri Festival : शारदीय नवरात्र गुरुवार से जगह-जगह विराजेगी माँ की प्रतिमा

Bhanupratappur : ग्रामीण संतोष वर्मा, होरी लाल यदु, ईश्वर श्रीवास, बली राम पटेल,  चेती बाई पटेल, श्रीमती बुधनी बाई, रूपेश पटेल, श्रवण गावड़े, धीरेंद्र बघेल, विष्णु शांडिल्य, मनीष पटेल, रवेंद्र पटेल, राजेश पटेल सहित समस्त ग्रामवासी रानवाही ने बताया कि 15 दिवस के भीतर सड़क का मरम्मत नही किये जाने से ग्रामवासियों द्वारा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा। वही सिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Related News