Bhanupratappur : बांदे अंग्रेजी शराब दुकान में भारी मात्रा में कोचियों को थमा रहे शराब…. देखे VIDEO

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : शासन के नियमो का उल्हघन करते कर्मचारी कार्यवाही करने के बजाय विभाग मौन

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। जिला आबकारी अधिकारी के संरक्षण में अंग्रेजी शराब दुकान बांदे में सुपरवाइजर सेटलाल के द्वारा खुलेआम वृहद पैमाने पर कोचियों को शराब बेच रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना 20 से 25 कोचिया शराब दुकान से बोरी व काटून में भरकर शराब ले जाते है। शुक्रवार को भी बांदे शराब दुकान से एक बड़ा सा काटून एवं बोरी में भरकर दो शराब कोचिया मोटर साईकिल से शराब भरकर ले जा रहे थे। जिनका वीडियो फुटेज भी सामने आया है।

बता दे कि जब से कांकेर जिला में जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलखो साहब आये है तब कई दुकानों में अधिक मूल्य एवं शराब कोचियों के संख्या में इजाफा हुआ है। शिकायत के बावजूद साहब न कार्यवाही करते है और न ही स्थिति में कोई सुधार आ रहा है। 15 दिन पूर्व चारामा अंग्रेजी शराब दुकान में करनवीर गुप्ता के द्वारा 220 के बीयर को 250 रुपए में बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी सुपरवाइजर के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया। वही जिला के अंतिम छोर बांदे स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के भी बनी हुई है। यहा पर मूल्य से अधिक दामो पर शराब तो बेच रहे है वही शराब कोचियों को भारी मात्रा में शराब सप्लाई किया जा रहा है।

Related News

 

Raipur Breaking : गरबा व दुर्गा पूजा को लेकर SSP संतोष सिंह द्वारा ली गई राजपत्रित अधिकारियों की देर रात औचक मीटिंग

Bhanupratappur : शासन द्वारा शराब का मूल्य निर्धारित है वही मात्रा से अधिक शराब दिए जाने का प्रावधान नही है लेकिन यहां पर तो दोनों नियमो का पालन नही किया जा रहा है। बता दे कि इन कोचियों अधिक दामो पर शराब उपलब्ध कराए जाते है, जिससे कर्मचारियों को बैठे बैठे रोजाना हजारो रुपये के कमाई किये जाते है।

Related News