Bhakta Karma Mata Jayanti धूमधाम से मनाया गया तैलिक कुल के आराध्य देवी भक्त कर्मा माता जयंती

Bhakta Karma Mata Jayanti

Bhakta Karma Mata Jayanti धूमधाम से मनाया गया तैलिक कुल के आराध्य देवी भक्त कर्मा माता जयंती

Bhakta Karma Mata Jayanti चारामा ! नगर पंचायत चारामा में तैलिक कुल के आराध्य देवी भक्त कर्मा माता जयंती धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भानुप्रतापपुर विधानसभा विधायक सावित्री मनोज मंडावी,गौसेवा आयोग सदस्य नरेन्द्र यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन,नगर साहू समाज अध्यक्ष शेखर सोनकले, पार्षद मोहित नायक,सुभाष सोनकर,विकासखंड शिक्षाधिकारी केशव साहू, हिरवेंद्र साहू,महेन्द्र नायक ,भागीराम साहू,भुनेश्वर साहू, धर्मेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव आईटी प्रकोष्ठ के उपस्थिति में माता कर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर आरती किया ततपश्चात अतिथि स्वागत कार्यक्रम किया।

Bhakta Karma Mata Jayanti कार्यक्रम स्वागत उदबोधन साहू समाज युवाप्रकोष्ठ जिला संयोजक उत्तम साहू ने किया जिसमें बताया कि सामाजिक और धार्मिक कार्यो में तन, मन, और धन से लगन लगनपूर्वक लगे रहना उनमें अत्यधिक रुचि रखना, दीन-दुखियो के प्रति दया भावना रखना। इन सभी करणों से कर्माबाई का यशगान बड़ी तेजी से फेलने लगा।

कर्मा देवी जगन्नाथपुरी में समुद्र के किनारे ही रहकर बहुत समय तक अपने आराध्य बालकृष्ण को खिचड़ी का भोग अपने हांथों से खिलाती रहीं और उनकी बाल लीलाओं का आनन्द साक्षात मां यशोदा की तरह लेती रहीं।विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने उदबोधन में कहा कि आराध्य मां कर्माबाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है।

Bhakta Karma Mata Jayanti वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई।गौसेवा आयोग सदस्य नरेन्द्र यादव ने बताया कि माता कर्मा त्याग की मूर्ति है, तैलिक कुल में अनेकों महापुरुषों ने समाज देश कल्याण में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।साहू समाज मे युवावर्ग का विशेष सहयोग और भागीदारी रहता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने बताया कि साहू समाज के प्रति एक विशेष लगाव है और साहू समाज के बन्धु परिश्रमी होते हैं।नगर पंचायत साहू समाज भवन में शौचालय निर्माण और मूर्ति स्थापना का घोषणा किया गया।एल्डरमैन विनोद साहू ने अपने निधि के पूरा राशि साहू समाज भवन टाइल्स और पेंटिंग के लिए देने का घोषणा किया।

Bhakta Karma Mata Jayanti इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत साहू समाज चारामा के सचिव भूषण साहू,कोषाध्यक्ष खुमान साहू,अमित शाह,जगदीश साहू,योगेंद्र साहू,द्वारिका साहू, टीकम साहू,घनश्याम साहू,राजू साहू,दीपेंद्र साहू एवं समस्त स्वजातीय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU