Bhagwat Gyan Yagna- विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भव्य शुभारंभ 

 

सक्ती नवागढ़

जांजगीर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बासंती नवरात्र के प्रथम दिन, नवागढ़ में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भव्य शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ l कलश यात्रा में नगर के सैकड़ो मात्र शक्तियों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया l करमा नृत्य और बजे बजे के साथ राधे-राधे का जयकारा करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से चलकर, जलाशय में वरुण का आवाहन कर पूजा की गई l
प्रथम दिन व्यास पीठ से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि, हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन आद्या शक्ति की आराधना और पूजा करते हुए, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होना यह संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए है l
अध्यात्म और धर्म मार्ग में प्रवेश करना — यह साक्षात हमारे पूर्वजों पितरों और भागवत भगवान की ही कृपा होती है, कथा स्थल में आकर हमें अपनी ही नियति से भेंट भी होती है l इस 28 वे कलयुग में सभी प्रकार के पापों ओर तापो को नाश करने का श्रीमद् भागवत कथा एक परम औषधि है l इस धरा धाम को छोड़ते समय भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि, मेरी माधुर्यता, और शक्ति , से मैं श्रीमद् भागवत महापुराण में स्थापित कर जा रहा हूं , इसके प्रत्येक शब्दों और श्लोको मैं मैं रहूंगा
इसका दर्शन श्रवण और मनन सभी के लिए परम कल्याणकारी होगा l
आचार्य द्वारा भागवत महापुराण का महात्म वर्णन करते हुए बताया गया कि श्रीमद् भागवत महापुराण के आश्रय से ही भक्ति देवी के दोनों बेटों ज्ञान और वैराग्य की जरावस्था दूर हुई थी, प्रेत योनि में पड़ा हुआ धुंधकारी को सद्गति की प्राप्ति हुई और राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ l 18 पुराणों में श्रीमद् भागवत महापुराण गर्जना करके कहता है कि मुझे आत्मसात करने वाले को मैं मुक्ति प्रदान करता हूं l इसलिए सद्गति की कामना से केवल श्रीमद् भागवत का आयोजन किया जाता है l
प्रथम दिवस की कथा में सैकड़ो लोगों ने भागवत महात्म का श्रवण किया एवं संगीत में मधुर संकीर्तन का आनंद प्राप्त किया ।

Related News

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के आयोजन पुनी राम सुंदर साहू एवं कृष्ण कुमार लक्ष्मी देवी साहू द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन कथा श्रवण करने की अपील की गई हैl

Related News