:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में गौरवपथ के निर्माण होने से सड़कों की चौड़ाई पहले से दोगुनी हो गई है ।
इसका फायदा नगरवासियो व वाहन चालकों को मिले या न मिले पर वाहन मिस्त्रियों ,
गैरेज संचालकों व वाहन मालिकों को जरूर मिल रहा है ।
गौरवपथ मे ही आराम से बड़ी बड़ी वाहनों को खड़े कर बेखौफ होकर
मरम्मत का कार्य किया जा रहा है तो वही गैरेज संचालकों द्वारा
भी गौरवपथ में ही अपनी ट्रंको को खड़ी कर रहे है ।
बड़ी बड़ी गाड़ियों के मरम्मत करने के साथ ही गौरवपथ में ही भारी वाहनों व बसो को खड़ी की जा रही है । इसके साथ ही चार पहिया वाहन मालिक भी पीछे नही हैं । नगर के कई स्थानों पर अपने घरों व दुकानों के सामने ही अधिकांश समय तक वाहनों को खड़े कर दिए जाने से गौरवपथ निर्माण के उद्देश्य की धज्जियां उड़ाई जा रही है । सड़को में ही वाहनों को खड़ी कर दिए जाने से सड़क में वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

ज्ञातव्य हो की नगर में बैतारी चौक से घंटेश्वरी चौक तक लगभग 6.5 किलोमीटर बेहतर , सुरक्षित व सुगम यातायात को देखते हुवे गौरवपथ का निर्माण किया गया है । इसके पहले सड़क की चौड़ाई काफी कम होने से यातायात का भारी दबाव हुआ करता था किंतु गौरवपथ निर्माण के बाद इसकी समस्या से लगभग मुक्ति मिल गई थी पर नगरवासियो , वाहन मालिकों , ट्रकों व बस संचालकों की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या पहले से और बढ़ रही है ।
गौरबपथ का उपयोग कार , वाहन व ट्रकों की पार्किंग के अलावा मरम्मत का कार्य भी बेखौफ होकर किया जा रहा है । बैतारी चौक से गौरवपथ की शुरुवात होती है । इस चौक व गौरवपथ से लगे कुछ गैरेज मालिको द्वारा गौरवपथ में ही ट्रकों को खड़ी कर मरम्मत किये जाने का कार्य किया जाता है ।

इसके समीप ही तेल मिल है जहां हमेशा ट्रकों का आना जाना लगा रहता है । इनके कारण बैतारी चौक से जामबहलीन मंदिर तक गौरवपथ में ही लाइन से हमेशा 15-20 ट्रके खड़ी कर दी जाती है । जिससे गौरबपथ में जगह की कमी स्पष्ट दिखाई देती है ।
एक तरह से इस स्थल को ट्रकों का पार्किंग व मरम्मत स्थल बना दिया गया है जिसकी वजह से यहां हमेशा भीड़ भाड़ बनी रहती है ।
बैतारी चौक एक व्ययस्त व विशाल चौक है । इस चौक के तीनों तरफ सड़कें होने व राजमार्ग के साथ ही रायगढ़ आने जाने के लिए एकमात्र सड़क होने के कारण वाहनों व भारी वाहनों का हमेशा आवागमन बने रहता है । जिसके कारण यह मार्ग काफी व्यस्त हो जाता है ।
ऐसे में बैतारी चौक के पास ट्रक बॉडी बनाने वाले व ट्रक मिस्त्रियों की दुकानदारों द्वारा सड़क में ही ट्रकों को खड़ी कर रिपेयरिंग का कार्य किये जाने से बढ़ा उत्पन्न हो रही है । इस मार्ग में अनावश्यक रूप से कुछ दिनों के लिए गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिससे सामने कुछ दिखाई नही देता ।
इसकी जानकारी तत्कालीन टीआई को दिए जाने के बाद उनके द्वारा इन गैरेज मालिको को समझाइश दी गई थी । किंतु 2 दिनों के बाद वही पुरानी स्थिति चालू कर दी गई ।
ट्रक व गेरेज मालिको को कोई खास अंतर नही पड़ा । आज भी चौक व उससे लगे गौरवपथ में अनेक ट्रकों को खड़े होते व उनकी मरम्मत करते हुवे देखा जा सकता है ।

इसी तरह नगर के अधिकांश स्थानों में अघोषित रूप से गौरवपथ में ही अपनी वाहनों , ट्रकों व बसो को पार्किंग स्थल की तरह उपयोग कर यातायात को बाधित व असुरक्षित बनाया जा रहा है ।
स्थानीय प्रशासन , पुलिस व नगरपालिका प्रशासन को इसे संज्ञान में लेते हुवे तत्काल कार्यवाही कर गौरवपथ व बैतारी चौक को इन वाहनों ,वाहन मालिको व गैरेज मालिको द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगानी चाहिए ।
ताकि संभावित खतरों व दुर्घटनाओ से बचने के साथ साथ सुरक्षित यातायात भी बहाल हो सके ।
ज्ञातव्य हो की इस संबंध में लगातार समाचार प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था जिसके परिपेक्ष्य में पूरा प्रशासनिक अमला जिनमे स्वयं एसडीएम , एसडीओपी , तहसीलदार , सीएमओ , अति.तहसीलदार के साथ ही भारी पुलिस बल के साथ विगत 19 अगस्त को
नगर में गौरवपथ में रखे सामानों , वाहनों , ठेलों , साइन बोर्डो व अन्यो को हटवाया गया था व 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था व आगे से दोबारा इस तरह की कार्यवाही से बचने की समझाइस भी दी गई थी ।
एक दिंन निकलने के बाद इस पर पुनः कार्यवाही किये जाने हेतु कोई कार्यवाही न होने के कारण गौरवपथ में फिर वही पुरानी स्थिति निर्मित हो गई है ।
इस समस्या का स्थायी समाधान लगातार निरीक्षण , कार्यवाही , जप्ती व जुर्माना किये जाने से ही संभव हो सकेगा