बेंगलुरु: जनता दल (सेकुलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने एक घरेलू सहायिका के साथ बार-बार दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया. फैसला सुनते ही रेवन्ना अदालत में रोने लगे। मामले में अदालत शनिवार को सजा सुनाएगी.

मामले की मुख्य बातें:
- पीड़िता ने अप्रैल 2022 में रेवन्ना पर 2021 से बार-बार दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था
- मामला तब सामने आया जब रेवन्ना से जुड़े 2,000 से अधिक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए
- रेवन्ना पिछले एक साल से जेल में हैं और उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं

न्यायिक प्रक्रिया:
- 18 जुलाई को सुनवाई पूरी हुई थी, लेकिन 30 जुलाई को फैसला टाल दिया गया
- विशेष जज संतोष गजानन भट ने फैसला सुनाया
- रेवन्ना की हालिया जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है
पृष्ठभूमि:
प्रज्वल रेवन्ना हसन से पूर्व सांसद हैं और जेडी(एस) के वरिष्ठ नेता हैं। उनके खिलाफ कई यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं जो सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो के बाद सामने आए थे। इस मामले ने कर्नाटक की राजनीति में तूफान ला दिया था।
अदालत ने शनिवार को सजा सुनाने का फैसला किया है, जिसके बाद यह मामला एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा। विधिक विशेषज्ञों के अनुसार, रेवन्ना को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।