Bemetara Police : अवैध कारोबारियो के खिलाफ बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा बड़ा अभियान

Bemetara Police :

Bemetara Police : अवैध कारोबारियो के खिलाफ बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा बड़ा अभियान

 

Bemetara Police :
Bemetara Police : अवैध कारोबारियो के खिलाफ बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा बड़ा अभियान

Bemetara Police : बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bemetara Police : जिसके तहत दिनांक 19.08.2022 को बेमेतरा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम जेवरी तालाब पार आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 05 जुआडियान 01. सोहन लाल देवांगन उम्र 47 साल साकिन बोड़ेगांव थाना नंदनी जिला दुर्ग, 02. दिनेश वर्मा उम्र 20 साल साकिन अमोरा, 03. तखत वर्मा उम्र 27 साल साकिन अमोरा, 04. तोमेश कुमार बांधे उम्र 25 साल, 05. टीकेश्वर साहू उम्र 23 साल साकिन जेवरी थाना व जिला बेमेतरा के फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 8,130/- रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Bemetara Police : उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव, राजेश ध्रुव, शिव कुमार सेन एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

इसी प्रकार दिनांक 19.08.2022 को थाना साजा पुलिस को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम सूरजपुरा के आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये।

जिसमें 02 प्रकरण में 08 जुआडियान 01. दुलार साहू उम्र 45 साल 2. चुरावन वर्मा उम्र 40 साल 3. भागीरथी साहू उम्र 26 साल 4. सुकलाल गोड उम्र 45 साल साकिनान सूरजपुरा थाना साजा 5. होरीलाल वर्मा उम्र 36 साल 6. सुखदेव वर्मा उम्र 32 साल

7. दीपक ठाकुर उम्र 33 साल 8. बिरजू सिन्हा उम्र 55 साल साकिनान सूरजपुरा थाना साजा जिला बेमेतरा के फड एवं पास से जुमला नगदी रकम 1,470/- रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Sarpanch union सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, आरक्षक रामअनुज जायसवाल, सौरभ सिंह, अमित सिंह, रमन चंद्राकर एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU