Sarpanch union सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Sarpanch union

 हेमन्त मिश्रा
Sarpanch union सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा मांग जायज

Sarpanch union
Sarpanch union सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Sarpanch union बलौदाबाजार . छत्तीसगढ़ के सरपंचों द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे विकासखंड स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज विकासखंड पलारी अंतर्गत सरपंचों द्वारा जनपद पंचायत परिसर पलारी में आयोजित हड़ताल को समर्थन देने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता  गौरीशंकर अग्रवाल  पहुंचे ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Sarpanch union अग्रवाल  ने अपने संबोधन में कहा की प्रदेश के सरपंचों द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार से किए जा रहे 13 सूत्रीय मांग जायज है, और सरकार को इसे पूरा करना चाहिए । अग्रवाल  के धरना स्थल में पहुंचने पर सरपंच संघ पलारी विकासखंड के अध्यक्ष श्री चरण दास तेहरवंश के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सरपंच संघ द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया ।

Sarpanch union आज के इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता डॉ अजय राव,  विपिन बिहारी वर्मा, मंडल के अध्यक्ष  नंद कुमार वर्मा, महामंत्री  पवन वर्मा, शिव यदु, सरपंच संघ पलारी के अध्यक्ष चरण दास तेहरवंश, सुकदास बंजारे सरपंच संघ उपाध्यक्ष  लखेस्वरी साहू सरपंच संघ उपाध्यक्ष डोलेश शिवदयाल साहू संघ उपाध्यक्ष हीरासिंह खंडेलवाल संघ संरक्षक चरण दास कोसले नोमिन पोखन साहू सरस्वती अलख घृतलहरे  सफुरा सुलतांगे  खिलेस्वरी लहरी  दीपाली डहरिया  राजकुमारी साहू ओमकुमारी वर्मा रत्नादेवी निषाद राजिम बाई रूखमणी तेहरवंश उत्तम साहू दिलेश्वर जायसवाल दिलीप यादव राजू बंजारे गणेश शंकर जायसवाल बिसावहा गायकवाड लोकनाथ साहू सकुंतला स्वरूप नोहरमहराज नारायण निषाद पूनम वर्मा वेदप्रकाश वर्मा रूपेंद्र चतुर्वेदी देवप्रसाद मिरी फूलचंद टंडन किरणसंतोष बघेल आदि सरपंच उपस्थित थे।

Sarpanch union
Sarpanch union सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Kabirdham : राज्य का पहला मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त जिला बना कबीरधाम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU