Bemetara Crime News अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सत बहनिया मंदिर से मूर्तियों को निकालकर सुखा तालाब में रख दिया

Bemetara Crime News

Bemetara Crime News  बेमेतरा !  सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छितापुर थाना बेमेतरा के सत बहनिया मंदिर प्रांगण में स्थापित मूर्तियों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर से निकालकर सुखा तालाब में रख दिया गया है ।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए ।

घटना के संबंध में प्रार्थी अजय निर्मलकर पिता नरेश निर्मलकर उम्र 36 वर्ष निवासी छितापुर थाना बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सत बहनिया मंदिर परिसर से विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को मंदिर परिसर से निकाल कर सामने सुखा तालाब में रख दिया गया है, जिससे कई मूर्तियां खंडित हो गई हैं, इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने से करीबन ₹35000 का नुकसानी हुआ है, उक्त सूचना पर अपराध क्रमांक 283/23 धारा 295 ए, 427 भा द वि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके पर पंचनामा बनाकर 23 नग विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोज तिर्की के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को विवेचना के दौरान ग्रामीणों एवम मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को सोनू यादव नाम के व्यक्ति के द्वारा मंदिर परिसर से निकालकर सुखा तालाब में रखा गया था, जिससे मूर्तियां खंडित हुई थीं। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे के हथौड़ी को वजह सबूत में जप्त किया गया। आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।

CC road construction : सोरिदवार्ड वासी विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण की मांग पर महापौर से मिले
आरोपी का नाम पता – सोनू यादव पिता इंदर मन यादव उम्र 24 वर्ष पंडर भट्ठा थाना बेमेतरा

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह, एएसआई इतवारी देहरे एवम अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU