Rajnandgaon : बरसात में अब नहीं टूटेगा संपर्क, आसानी से कर सकेंगे आवागमन : छन्नी साहू

Rajnandgaon :

Rajnandgaon बरसात में अब नहीं टूटेगा संपर्क, आसानी से कर सकेंगे आवागमन : छन्नी साहू

Rajnandgaon राजनांदगांव। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को अब आवागमन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंडरापानी से ग्वालदंड के बीच करीब 13 लाख 70 हजार रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण किया जाएगा। पुलिया बनने के बाद आवागमन पूरी तरह से आसान हो जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक छन्नी साहू पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी। विधायक छन्नी चंदू साहू की मौजूदगी में पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। विधायक साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनता की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो रही है। पुल निर्माण से ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। बारिश के दिनों में भी उन्हें आवागमन में बाधा नहीं आएगी। बारिश के दिनों में वनांचल के करीब चार से पांच गांव का संपर्क टूट जाता था।

पुलिया बनने के बाद लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। विधायक छन्नी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में स्व सहायता समूह की महिलाओं को हाथोंहाथ रोजगार मिल रहा है। जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। इसी तरह ग्राम दीवानटोला में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। करीब पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। सामुदायिक भवन बनने के बाद सामाजिक कार्य करने में आसानी होगी।

Bemetara Crime News अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सत बहनिया मंदिर से मूर्तियों को निकालकर सुखा तालाब में रख दिया

भूमिपूजन के दौरान छुरिया कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री विपिन यादव, छुरिया जनपद सदस्य कन्हैया कोले, मरकसा सरपंच ईश्वरी मीरी, पंडरापानी सरपंच कल्पना मंडावी, हरि मंडावी, शिवलाल, दिनेश मंडावी, भारती कंवर, अशोका बाई, कला बाई, हीरा बांधे, संतोष कुंजाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU