:राजकुमार मल:
भाटापारा – शहर के 19 पोहा मिलर्स से हुए 17027900 rs धोखाधड़ी मामले में
दो आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई थी. जिसमें वे लगभग 45 दिनों से न्यायिक अभिरक्षा में है.

आरोपियों की जमानत याचिका पर बीते 2 सिंतंबर को सुनवाई हुई. जिस पर प्रार्थी पोहा मिलर्स की ओर से अधिवक्ता सूरज शर्मा उपस्थित होकर उक्त जमानत आवेदन पर लिखित आपत्ति पेश कर अभियुक्त यश बालानीं का जामानत आवेदन निरस्त करने का निवेदन किया. जिस पर अपर सत्र नायाधीश सतीश कुमार जायसवाल की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आवेदक अभियुक्त की जमानत याचिक निरस्त कर दी गई.