नई दिल्ली। नए साल से ठीक पांच दिन पहले सोने की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वायदा बाजार में 24 कैरेट सोना 2153 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,40,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब सोने की कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार गई है।
एमसीएक्स पर रात करीब 9 बजकर 8 मिनट पर सोने में अचानक तेजी देखने को मिली। इस दौरान सोने की कीमत में 1.56 प्रतिशत की उछाल आई और यह 2153 रुपये बढ़कर 1,40,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा। कारोबार के दौरान यह सोने का उच्चतम स्तर रहा, जबकि इसका निचला स्तर 1,38,574 रुपये दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते सोने की कीमतों में यह ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है।