दिलीप गुप्ता
सरायपाली :- सायबर ठगी के माध्यम से सायबर ठाग अब रोज रोज नए नए तरीके अपनाकर ठगी कर आमजनता को लूट रहे हैं । अज्ञानता की वजह से लोग ठगी के शिकार भी हो रहे हैं । अब बैंकों को टारगेट कर विभिन्न बैंकों का लिंक बाकायदा मोनो के साथ भेजा जा रहा है ।
ताकि लोग इस लिंक पर विश्वास कर सकें । ठगी से जुड़े लोग कभी केवाईसी के नाम से तो कभी
आधार कार्ड अपडेट करने के नाम से फ्राड लिंक भेज रहे है ।
किसी के निजी मोबाइल में तो किसी ग्रुप में मोबाइल हैक कर लिंक भेज जा रहा है ।
इस संबंध में विभिन्न बैंकों , सायबर पुलिस व पुलिस विभाग आए दिन लगातार सतर्क रहने की जानकारी देता रहा है । किन्तु इसके बावजूद लोग इनके झांसे में आकर मोटी रकम अपने हाथो से गंवा रहे है।
पुलिस में भी इस तरह की शिकायते आ रही हैं।
इस संबंध में पीहू डेली नीड्स के संचालक व पत्रकार दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि सायबर ठगों ने अब नया तरीका अपनाया है । उनके द्वारा संचालित दो ग्रुप में साइबर ठगों ने दो अलग अलग नामो के सदस्यो का मोबाइल नंबर हैक कर सबसे पहले उनके नम्बर के डीपी में स्टेट बैंक का yono sbi का मोनो लगाते हैं ताकि आम जनता को यह लगे कि यह संदेश बैंक की तरफ से आया है । तो वहीं दूसरी ओर उसी नम्बर से ग्रुप में बैंक के लोगो के साथ लिंक भेज जाता है । जिसे ओपन करते ही बैंक खाते से पैसा निकलने का मैसेज आता है । यह आमजनता को झांसा देने का नया तरीका सायबर ठगों ने निकाला है ।

इसी तरह मेरे दो विभिन्न ग्रुप सदस्यों के नम्बर को हैक कर यह जालसाजी किये जाने का प्रयास किया गया था । एडमिन होने के नाते मैंने सावधानी बरतते हुवे लिंक को डिलीट किया व ग्रुप से अस्थायी तौर पर हैक हो चुके नम्बरो को ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है ।
अभी स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक की योनो एसबीआई का लोगो के साथ लिंक आ रहा है तो वही यूनियन बैंक के नाम से भी इसी तरह का लिंक बैंक के लोगो के साथ आधार कार्ड लिंक किये जाने के नाम से अन्य ग्रुप में भेजा जा रहा है ।
इस संबंध में सरायपाली टीआई शशांक पौराणिक ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह सही है कि सायबर ठगों द्वारा नए नए टेक्निक के माध्यमो से फ्राड किया जा रहा है । सावधानी ही बचाव का सबसे बेहतर व सुरक्षित उपाय है ।

किसी भी अनजान नम्बर से फोन आये तो उसे कभी भी कोई भी जानकारी निजी या बैंकों से सम्बंधित नही देनी चाहिए । कोई भी बैंक इस तरह की जानकारी फोन या लिंक के माध्यम से नही मांगती ।
टीआई श्री पौराणिक ने कहा कि इसके बावजूद कोई व्यक्ति इस तरह के झांसे में जाने अनजाने आता है तो इसकी जानकारी तत्काल रूप से हेल्पलाइन नम्बर 1930 में रिपोर्ट करें साथभी संबंधित बैंकों व पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए ।
इस सम्बंध मे पुलिस व हमारी सायबर टीम समय समय पर इस तरह के फ्राड मेसेज , फोन व लिंक को न खोलने व कोई भी जानकारी शेयर नही किये जाने हेतु जानकारी दी जाती है । दो दिनों पूर्व ही सारंगढ़ के ग्राम परसकोल के शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक बुद्धदेव सोनवानी को पासवर्ड अपडेट करने के बहाने 1.84 लाख रुपये की ठगी एसबीआई योनो लिंक से की गई ।
