Bauxite mine sealed: अवैध तरिके से चल रहा था बॉक्साइट खदान…विधायक रामकुमार टोप्पो  ने करवाया सील

:हिंगोरा सिंह:

अंबिकापुर: सीतापुर विधानसभा का मैनपाट ब्लॉक एक पर्यटन क्षेत्र है जहां की प्रकृति सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है,इसलिए इसको छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. परन्तु इस प्रकृति से परिपूर्ण क्षेत्र को भी लोग अपने फायदे के लिए भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं,जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो  ने  बड़ी कार्रवाई की है.

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार मैनपाट क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बॉक्साइट खदानों का निरीक्षण किया.  जिसमें दो खदान नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे थे. सी एम डी सी द्वारा दिए गए गाइडलाइन का किसी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा था.

विधायक रामकुमार टोप्पो ने केसरा व पथराई दोनों खदानों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए.  विधायक  ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गौरतलब यह है कि लंबे समय से कर्मचारियों को उनका वेतन और मजदूरों को उनका मजदूरी का भुक्तान भी नहीं किया गया है. खदान में काम करते हुए घायल मजदूरों का उचित उपचार भी नहीं करवाया जाता था ,जिसकी शिकायत मजदूरों द्वारा की गई थी. बॉक्साइट निकाले गए स्थान को पुनः मिट्टी भरने का कार्य भी नहीं किया गया था.