Batting coach of indian team रांची की पिच सूखी है और दरार है गेंदबाजों को मिलेगा टर्न

Batting coach of indian team

Batting coach of indian team रांची की पिच पर टर्न देखने को मिलेगा: राठौर

Batting coach of indian team रांची !  भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि रांची की पिच सूखी है और इसमें दरार है जिससे गेंदबाजों टर्न मिलेगा।

कल होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बातचीत में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने यह बात कही। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप ने पिच देखने के बाद कहा था कि ये बिल्कुल सूखी है और इसमें दरारे हैं।

राठौर ने कहा, “भारत में कोई टेस्ट खेला जा रहा हो और लोग पिच को लेकर खबरे न बनाए ये नहीं हो सकता। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच सूखी है और टर्न भी देखने को मिलेगा। लेकिन कब घूमेगी और कितना घूमेगी ये नहीं कह सकता। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हैं और उसी हिसाब से टीम संयोजन देखने को मिलेगा”

राठौड़ ने रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की खिलाये जाने के सवाल पर स्पष्ट किया, “कोई खिलाड़ी दो मैचों में रन बनाए तो खराब नहीं हो जाता, हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है।”

korea latest news कैदियों से रूबरू हुए डीजे और कलेक्टर, स्वास्थ्य की ली जानकारी, जेल का किया निरीक्षण

Batting coach of indian team उल्लेखनीय है कि रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है। हालांकि मुकेश कुमार के तौर पर भी एक और तेज गेंदबाज का विकल्प मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU