korea latest news कैदियों से रूबरू हुए डीजे और कलेक्टर, स्वास्थ्य की ली जानकारी, जेल का किया निरीक्षण

korea latest news

korea latest news डीजे व कलेक्टर ने जिला जेल का किया निरीक्षण

korea latest news कोरिया !   बैकुंठपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला जेल, बैकुंठपुर का निरीक्षण किए।

korea latest news डीजे  पांडेय ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य तथा मिलने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जेल के अधीक्षक को बंदियों के स्वास्थ्य तथा कैदियों को रखे जाने वाले बैरक के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

korea latest news पांडेय ने कहा कि जाने-अनजाने में किए गए अपराध निश्चय ही समाज के लिए चिंता की बात है। ऐसे में समाज के सभी तबकों को अपराध से बचने, रोकने के लिए स्व प्रेरित होकर आगे आने की जरूरत है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जेल में बंद कैदियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य व भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मोहन सिंह कोर्राम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

 

9 मार्च को लोक अदालत

 

Police Station Lundra पुलिस थाना लूंड्रा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत, देखिये VIDEO

korea latest news जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विरेन्द्र सिंह ने आगामी 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से जहाँ आपसी सुलह और रजामंदी से समस्याओं का निराकरण होते हैं तो वहीं आर्थिक बोझ से बचा भी जा सकता है और धन, समय और कलह से बचने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समय-समय पर की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU