पंचायत प्रतिनिधियों सीधे खरीदी कर लगा दिया सोलर लाइट
संजय सोनी
भानुप्रतापपुर। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के 22 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में गड़बड़ी की जांच के लिए शिकायत किया गया था। जांच में आये अधिकारियों द्वारा जांच में कई खामियां निकाली हैं जिससे सरपंच सचिव पर भारी पड़ सकती हैं। ग्राम पंचायत द्वारा भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है। 15 वें वित्त योजनातर्गत ग्राम पंचायतों को प्राप्त राशि से ग्राम पंचायत / ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर 03 फर्मों से कोटेशन आंमत्रित कर सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई है। जबकि नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना किया जाना था। परंतु निविदा आमंत्रित किए जाने संबंधी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया न ही संबंधित फर्मों से किसी प्रकार का डाक के माध्यम से पत्र व्यवहार का पावती प्रस्तुत नहीं किया।
स्थल निरीक्षण में सभी ग्राम पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाईट लगा होना पाया गया। क्रय संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन में ग्राम पंचायत्त बैठक कार्यवाही पंजी, ग्राम सभा कार्यवाही पंजी, कैश बुक में सोलर लाईट कथ के सबंध में अभिलेखन पाया गया तथा गार्ड नस्तियों में बिल व्हाउचर पाया गया।
संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया। इस प्रकार ग्राम पंचायत हरनपुरी, फरसकोट, हाटकर्स, सेलेगाव, भैसाकन्हार क, डोगरकट्टा, साल्हे, डोगरगांव, तरांदुल, दाबकट्टा, कनेचूर, धनेली, डूमरकोट एव हेटारकसा द्वारा एक ही प्रकार के 03 फर्मों से कोटेशन मंगाया जाकर सोलर स्ट्रीट लाईट क्रय किया जाना संदेहास्पद बताया है जिससे जांच अधिकारियों ने खरीदी में बड़ा गड़बड़ी होने की असंका जताई हैं।

शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किया गया है कि भानुप्रतापपुर ब्लॉक के 20 ग्राम पंचायतों में एक करोड़ पच्चास हजार का मात्र 223 सोलर स्ट्रीट लाइट विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाया गया है। भावेश ट्रेडर्स , नायक कंस्ट्रक्शन के द्वारा एक एक ग्राम पंचायत में सप्लाई किया गया है व रिचा एंटरप्राइजेज के द्वारा कुल 18 ग्राम पंचायतों में लगभग 90 लाख में मात्र 200 सोलर स्ट्रीट लाइट का सप्लाई किया गया है। इतने ज्यादा दाम में इतने कम स्ट्रीट लाइट की खरीदी करना समझ से परे हैं, जबकि मार्केट में 15 से 20 हजार में अच्छी कम्पनी का सोलर स्ट्रीट लाइट मिल जाता हैं। गांव के विकास के बहाने चुनाव से पहले पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। एक – एक सोलर स्ट्रीट लाइट का 45 हजार का बिल लगया गया है वहां लाइट भी निम्न स्तर का स्ट्रीट लाइट हैं जो कुछ घण्टे जलने के बाद बंद हो जाता हैं। बाजार मूल्यों से तीन गुना का बिल लगाकर राशि निकाल लिया गया हैं और शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है। इस तरह का खेल पिछले कार्यकाल में किया गया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया न ही क्रेडा विभाग के आदेश का पालन नहीं किया गया है और ग्राम पंचायत द्वारा सीधे खरीदी कर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। आडिट के समय में आडिटरों द्वारा आडिट आपत्ति भी नहीं जताई जाती हैं, तो उसे सचिवों द्वारा मैनेज किया जाता है।
क्रेडा विभाग के आदेश का पालन नहीं?
जिला प्रभारी राज्य अक्ष ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला उ.ब. कांकेर के पत्र क्रमाक/1271/द्वारा/2021/ कांकेर दिनांक 24. 11. 2021 द्वारा ग्रामीण निकायों के द्वारा सीधे स्थापनाकर्ता इकाईयों से संपर्क कर का स्थापना केडा, प्रधान कार्यालय रायपुर द्वारा क्रेडा की सहभागिता एवं जानकारी के बेगर किए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने का उल्लेख किया गया है। जिसके अनुसार कार्यालय जिला पंचायत उ.ब. कांकेर द्वारा उक्त संबंध में कार्यालयीन पत्र कमाक/8594 / जिप / 15 वें वित्त/2021-22 कांकेर दिनांक 01.11.2021 द्वारा निर्देश भी जारी किए गए है। उक्त निर्देशों की अवहेलना करते हुए जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के 20 ग्राम पंचायतों में बाजार मूल्य से अधिक में खरीदी कर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है।
इन ग्राम पंचायतों में हुई है सोलर स्ट्रीट लाइट की खरीदी
ग्राम पंचायत भैसाकन्हार क, में 15 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 8 लाख 55 हजार, ग्राम पंचायत भोडिया में 5 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 2 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत दाबकट्टा में 7 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 3 लाख 15 हजार, ग्राम पंचायत धनेली में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत डोंगरगांव में 15 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 6 लाख 75 हजार, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में 16 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 7 लाख 20 हजार, ग्राम पंचायत डुमरकोट में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत हरनपुरी में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत हाटकर्रा में 15 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 6 लाख 75 हजार, ग्राम पंचायत हेटारकसा में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत करमोती में 4 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 1 लाख 80 हजार, ग्राम पंचायत केवटी में 5 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 2 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत मुंगवाल में 4 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 1 लाख 80 हजार, ग्राम पंचायत फरसकोट में 15 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 6 लाख 75 हजार, ग्राम पंचायत साल्हे में 23 सोलर स्ट्रीट लाइट 10 लाख 35 हजार, ग्राम पंचायत सेलेगांव में 15 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 6 लाख 75 हजार, ग्राम पंचायत सोनेकन्हार में 6 सोलर स्ट्रीट लाइट 2 लाख 70 हजार, ग्राम पंचायत तरांदुल में 11 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 4 लाख 95 हजार का रिचा एंटरप्राइजेज का बिल लगाकर कर राशि आहरण किया गया है। ग्राम पंचायत कनेचुर में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 9 लाख 15 हजार का भावेश ट्रेडर्स व ग्राम पंचायत तुएगुहान में 4 सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 1 लाख 35 हजार का नायक से खरीदी किया गया है।