Bastar news- राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

3 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार
संजय सोनी
भानुप्रतापपुर। नगर के एकमात्र ऐतिहासिक तालाब राजा तालाब के सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर पंचायत द्वारा सराहनीय पहल की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में तालाब के समग्र विकास हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई गई है।

इसी कड़ी में हाल ही में कांकेर जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार ने राजा तालाब का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर अधिकारियों से चर्चा की, जिनमें तालाब का गहरीकरण, गार्डनिंग, लाइटिंग और बोटिंग की व्यवस्था शामिल है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्तावित योजना के अंतर्गत तालाब को न केवल स्वच्छ और गहरा बनाया जाएगा, बल्कि उसकी परिधि में आकर्षक उद्यान, रोशनी और मनोरंजन की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इससे यह स्थल न केवल स्थानीय निवासियों के लिए एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, बल्कि नगर के सौंदर्य और पहचान में भी वृद्धि करेगा।
निरीक्षण के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, नरेंद्र शर्मा एवं सचिन दुबे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *